Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में लगी आग, मचा हड़कंप Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2019 09:47 AM (IST)

    देहरादून रोड स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया।

    ऋषिकेश में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में लगी आग, मचा हड़कंप Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। देहरादून रोड स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया।

    जानकारी के मुताबिक, देहरादून मार्ग पर हिमालय होटल के बेसमेंट में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की मुख्य शाखा आर एटीएम स्थित है।

    रविवार प्रात करीब सात बजे बैंक के भीतर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इस बीच बैंक के कुछ कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। बैंक को खोलकर देखा तो पूरा बैंक परिसर धुए से भरा हुआ था। बैंक के भीतर लगे एक ऐसी में आग लगी थी, जिसे दमकल दस्ते ने पानी डालकर बुझा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जिंदा जलने से बचा मर्चेंट नेवी कर्मी का परिवार, गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बचाई जान Dehradun News

    बैंक से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि सुबह के समय बिजली चली गई थी। 6:45 बजे जब जनरेटर चलाया गया तो इसके कुछ देर बाद अचानक बैंक के भीतर से धुआं उठने लगा। उन्होंने बताया कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल बैंक के अन्य अधिकारी भी यहां पहुंच रहे हैं। उधर, होटल के बेसमेंट में बने बैंक में आग लगने से हड़कंप मचा रहा। आग पर काबू पा लेने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: फैक्ट्री मालिक के घर में लगी आग, लाखों का सामान जला Dehradun News