Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औली के मौसम और खूबसूरती के मुरीद हुए फिल्मी सितारे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 08:36 AM (IST)

    गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शामिल होने आए फिल्मी कलाकार भी औली की प्राकृतिक सुंदरता पर रीझ गए। उन्हें यहां के मौसम और हिमाच्छादित पर्वत शृंखलाओं ने सम्मोहित-सा कर दिया।

    औली के मौसम और खूबसूरती के मुरीद हुए फिल्मी सितारे

    गोपेश्वर, जेएनएन। गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शामिल होने आए फिल्मी कलाकार भी औली की प्राकृतिक सुंदरता पर रीझ गए। उन्हें यहां के मौसम और हिमाच्छादित पर्वत शृंखलाओं के सौंदर्य ने सम्मोहित-सा कर दिया। 

    फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उन कलाकारों में शामिल थे, जो गुप्ता परिवार की शादी में प्रस्तुति देने औली पहुंचे थे। सिद्धार्थ का कहना था कि भले औली तक पहुंचने में दिक्कतें पेश आती हों, लेकिन यहां आने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ ने कहा कि वे न्यूजीलैंड सरकार के टूरिज्म के प्रचार को वहां कई जगह घूमे, लेकिन औली आकर पता चला कि प्रकृति का अनमोल खजाना तो यहां है। औली की सुंदरता को बयान करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। यहां मौसम पल-पल रंग बदलता है, यही सौंदर्य इसे अन्य पर्यटन स्थलों से अलग पहचान देता है। एक ही वक्त में बारिश, बादल, धूप और हवाएं- सभी कुछ तो यहां है। 

    टीवी कलाकार हुसैन कुवाजेरवाला भी औली को बेनजीर बताते हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुमकुम' सहित कई धारावाहिकों में अभिनय का जादू बिखेर चुके हुसैन का कहना था कि यह जगह तो स्विट्जरलैंड से भी अधिक खूबसूरत है। 

    उन्होंने कहा कि दो दिन के औली प्रवास के दौरान वह सिर्फ रात में सोने के लिए ही कमरे में गए। जब इन दिनों औली इतनी सुंदर है तो शीतकाल में बर्फ पड़ने के बाद कितनी खूबसूरत लगती होगी। यही कल्पना उन्हें रोमांचित कर देती है। कहा कि औली की सुंदरता निहारने और स्कीइंग करने वह दोबारा यहां आएंगें।

    यह भी पढ़ें: सुपर डांसर में टॉप-6 रहे अक्षित को लेने रिक्शा चलाकर पहुंचे पिता

    यह भी पढ़ें: केटरीना कैफ ने प्रशंसकों संग खिंचाई सेल्फी, उत्तराखंड में मलयाली फिल्म की शूटिंग शुरू

    यह भी पढ़ें: देहरादून के चाऊमीन और मोमोज की दीवानी हैं अभिनेत्री रूप दुर्गापाल

    comedy show banner
    comedy show banner