Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 05 Mar 2019 08:05 PM (IST)

    सीएम ने किसानों को गेहूं पर 20 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि किसानों से क्रय किए जाने वाले गेहूं का तत्काल भुगतान किया जाए।

    खुशखबरी: गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस

    देहरादून, जेएनएन। किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया है, लेकिन प्रदेश में यह 1860 रुपये प्रति कुंतल होगा। असल में राज्य सरकार ने इस वर्ष गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बोनस देने का निर्णय लिया है। रबी विपणन सत्र 2019-20 में गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस किसानों को देने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री आवास में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि इस सत्र में राज्यभर में दो लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने भंडारण क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए और कहा कि एक लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएं। उन्होंने किसानों से क्रय किए जाने वाले गेहूं का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने, धान की तरह ही गेहूं का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए भी निर्देशित किया।

    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत राज्य में 6.5 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। बैठक में सचिव कृषि डी.सैंथिल पांडियन, प्रभारी सचिव सुशील कुमार, डीएम नैनीताल विनोद कुमार सुमन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: श्रमिकों के लिए पीएम श्रम मानधन योजना का शुभारंभ, जानिए इसके बारे में

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो माह में बने 25 लाख गोल्डन कार्ड, इतनों का हुआ उपचार