Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Lockdown: अब सीधे बाजार में सब्जियां बेच सकेंगे किसान Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 10:59 AM (IST)

    लॉकडाउन के दौरान किसान सीधे बाजार में अपनी उपज खुद बेच सकते हैं। किसानों को मंडी समिति की ओर से भी पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

    Dehradun Lockdown: अब सीधे बाजार में सब्जियां बेच सकेंगे किसान Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान किसान सीधे बाजार में अपनी उपज खुद बेच सकते हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर किसानों को यह रियायत दी गई है। किसानों को मंडी समिति की ओर से भी पूर्ण सहयोग किया जाएगा। 

    किसानों के लिए सब्जी बेचने का समय सुबह सात से 10 बजे तय किया गया है। किसानों को छूट देते हुए प्रशासन ने उन्हें बाजार में अपनी उपज खुद बेचने की अनुमति दे दी है। मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंडी में किसानों के लिए नई व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत किसानों को दोनों विकल्प दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में तय दाम से ऊपर नहीं बेच सकेंगे सब्जी

    किसान सीधे बाजार में सब्जियां बेच सकते हैं और दाम भी खुद ही तय कर सकते हैं। लेकिन, मंडी में तय थोक दाम से ऊपर किसान सब्जी नहीं बेच सकेंगे। उससे नीचे वे अपने मुनाफे के हिसाब से सब्जी बेच सकते हैं।

    स्थानीय किसानों को होगा लाभ

    दून और आसपास के क्षेत्रों के किसानों को इससे लाभ होगा। कम मात्र में उपज लेकर मंडी पहुंचने वाले किसान अब उचित दाम पर सब्जी बेच सकेंगे। इन दिनों बीन्स, टमाटर, प्याज आदि की फसल लेकर स्थानीय किसान मंडी पहुंच रहे हैं।

    राशन की दुकानों में बढ़ेगा आलू और प्याज का स्टॉक

    जिला पूर्ति विभाग ने राशनकार्ड धारकों की सहूलियत के लिए सरकारी राशन की दुकानों में आलू और प्याज की बिक्री भी शुरू करा दी है। जनपद में सरकारी राशन की 70 दुकानों पर आलू-प्याज बेचा जाना शुरू हो गया। पहले दिन इसके सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद अब दुकानों में आलू-प्याज का स्टॉक बढ़ाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: 500 में कॉम्बो पैक में राशन की होम डिलीवरी शुरू

    जिला पूर्ति विभाग की व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक कार्डधारक को एक दिन में दो किलो आलू और आधा किलो प्याज दिया जा रहा है। इस पैकेट का मूल्य 50 रुपये निर्धारित किया गया है। बुधवार को पहले दिन दुकानों में इस पहल के सकारात्मक परिणाम नजर आए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि दून में 50 और विकासनगर व ऋषिकेश में 10-10 दुकानों पर आलू-प्याज रखवाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: एक लाख परिवारों को तीन महीने मिलेगी मुफ्त गैस, खाते में आएगी राशि