Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दून में महंगे किराये के साथ चली सिटी बसें, जानिए कितना देना होगा किराया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 08:48 PM (IST)

    राज्य मंत्रिमंडल की ओर से सार्वजनिक परिवहन के संचालन को लेकर 30 किमी दूरी तक दोगुना किराया लेने के फैसले के बाद दून सिटी बस महासंघ ने बसों का संचालन श ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    दून में महंगे किराये के साथ चली सिटी बसें, जानिए कितना देना होगा किराया

    देहरादून, जेएनएन। राज्य मंत्रिमंडल की ओर से सार्वजनिक परिवहन के संचालन को लेकर 30 किमी दूरी तक दोगुना किराया लेने के फैसले के बाद दून सिटी बस महासंघ ने शुक्रवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया। कोरोना के लॉकडाउन के कारण शहर में 22 मार्च से सिटी बसों का संचालन बंद था। हालांकि, अभी रोडवेज व अन्य निजी ऑपरेटरों को सरकार के इस फैसले का लाभ नहीं मिल पाएगा। लिहाजा, इनका संचालन फिलहाल संभव नहीं है।

    सरकार पिछले एक माह से सार्वजनिक परिवहन वाहनों के संचालन का प्रयास कर रही है लेकिन ट्रांसपोर्टर बिना रियायत बसो के संचालन पर राजी नहीं हुए। हालांकि, ये बात दीगर है कि ऑटो व विक्रम संचालकों ने अपना संचालन शुरू कर दिया था, मगर बस ऑपरेटर नहीं मानें। दरअसल, ऑपरेटर 50 फीसद सवारी क्षमता के साथ चलने के लिए राजी नहीं थे। उनका कहना था कि बस में 50 फीसद सवारी ले जाकर उनका खर्च भी नहीं निकल पाएगा। वे सरकार से टैक्स, बीमे, परमिट आदि के लिए एक वर्ष की छूट व 50 फीसद खाली सीटों का घाटा सरकार के वहन करने की मांग कर रहे थे। अब सरकार ने नगर निकाय क्षेत्रों को राहत देते हुए 30 किमी तक की यात्रा पर किराया दोगुना करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से फिलहाल सिटी बसों का ही संचालन संभव है, क्योंकि वे ही इसकी जद में आती हैं। रोडवेज और बाकी निजी बसें लंबी दूरी के चलते इस दायरे में नहीं आ पाएंगी। हालांकि, ये बढ़ा हुआ किराया केवल कोरोना काल तक ही रहेगा। हालात सुधरते ही किराया पुराने वाला लागू होगा। 

    दून सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि राज्य सरकार के फैसले से सिटी बस संचालकों को राहत मिली है। लिहाजा, शुक्रवार से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। शुरुआत में हर रूट पर पांच-पांच बसों को चलाने की योजना है। इसके बाद धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। महासंघ की ओर से बस ऑपरेटरों को बसो में शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखने को कहा गया है।

    बसें ठीक कराने में जुटे 

    गुरुवार शाम सरकार का फैसला आते ही सिटी बस संचालक अपनी बसें ठीक कराने में जुट गए। दरअसल, लॉकडान के चलते ज्यादातर बसों की बैटरी व टॉयर खराब हैं। जो बसें प्रवासियों को लाने- ले जाने में थीं वे दुरुस्त हैं। फिलहाल, शुक्रवार को पहले दिन इन्हीं बसों के संचालन की उम्मीद है।

    विक्रम, ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा का भी किराया दोगुना 

    शहर में 30 किमी के दायरे में चलने वाले विक्रम, ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा का किराया भी अब दोगुना हो जाएगा। ऑटो का प्रति किमी किराया 30 रुपये होगा। विक्रम का किराया यात्रियों के औसत के आधार पर लिया जाएगा। 

    दून-डाकपत्थर रूट पर नहीं होगा संचालन 

    सरकार के दोगुने किराये के फैसले के बाद भी जिले के सबसे बड़े रूट देहरादून डाकपत्थर मार्ग पर निजी बसो का संचालन अभी नहीं हो पाएगा। दरअसल, यह मार्ग करीब 50 किमी का है, जो दोगुना किराये की जद में नहीं आता है। बस ऑपरेटर महासंघ के अध्यक्ष राम कुमार सैनी ने कहा कि सरकार ने ट्रांसपोर्टरों के साथ मजाक किया है। दोगुने किराये पर कोई भी सवारी चलने को राजी नहीं होगी। इतने किराये के बदले लोग निजी वाहन से जाना ही उचित समझेंगे। जिन लोगों के पास वाहन नहीं हैं वे दोगुना किराया कैसे दे पाएंगे। इसकी मार सिर्फ गरीब वर्ग पर पड़ेगी, जो पहले से ही कोरोना के चलते आर्थिक परेशानी झेल रहा है। सैनी ने कहा कि अगर सरकार को राहत ही देनी है तो किराया दोगुना करने के बदले यह राशि सरकार वहन करे।

    यह भी पढ़ें: Cabinet meeting: सार्वजनिक वाहनों में अब यात्रियों को देना होगा दोगुना किराया

    ये होगा सिटी बसों का किराया 

    • तय किमी----------------मौजूदा किराया---------बढ़ा किराया 
    • 1 से 2 किमी------------सात रुपये--------------14 रुपये 
    • 2 से 6 किमी------------10 रुपये----------------20 रुपये 
    • 6 से 10 किमी----------15 रुपये----------------30 रुपये 
    • 10 से 14 किमी---------20 रुपये----------------40 रुपये 
    • 14 से 19 किमी---------25 रुपये----------------50 रुपये 
    • 19 से 24 किमी---------30 रुपये----------------60 रुपये 
    • 24 से 29 किमी---------35 रुपये----------------70 रुपये 
    • 29 किमी से अधिक-----40 रुपये----------------80 रुपये

    यह भी पढ़ें:  सहकारी समितियों से 50 हजार रुपये तक ले सकेंगे अंशदान