Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे फोटोग्राफिक के लिये महंगा कैमरा जरूरी नहीं Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2019 08:14 PM (IST)

    वर्ल्‍ड फोटोग्राफी डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित फोटोग्राफी कार्यशाला में पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने विशेषज्ञों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    अच्छे फोटोग्राफिक के लिये महंगा कैमरा जरूरी नहीं Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। वर्ल्‍ड फोटोग्राफी डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में सोमवार को फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने विशेषज्ञों ने फोटोग्राफी के गुर सिखाए।

    लाइफ स्टाइल और ट्रैवल फोटोग्राफर अभिषेक सिंह ने कहा कि फोटोग्राफी में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग और फोटो एडिटिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह एक मिथक है कि सिर्फ महंगा कैमरा होने से अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। उच्छी फोटोग्राफ के लिए अच्छे आइडिया और अच्छे कोनसेप्ट की जरूरत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मखमली बुग्याल में उत्सव का उल्लास खेली मक्खन की होली

    कई बार एक फोटोग्राफर के द्वारा खींची गई सबसे अच्छी फोटोग्राफी वह होती है जिसमें क्लासरूम में पढ़ाए जाने वाले फोटोग्राफी के कोई भी सिद्धांत नहीं दिखते। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी में लाइट के  महत्व के बारे में भी बताया। कार्यशाला में अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रिंटआन डिमांड, ओपन पिक्चर्स, सैलिंग प्लेटफार्म, ई मेगजिंस, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक में उभरते हुए फोटोग्राफी के लिये अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर ग्राफिक एरा के डायरेक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रो. (डॉ.) सुभाष गुप्ता, जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला, हिमानी बिंजोला, संदीप भट्ट, विदूषी नेगी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की चट्टानों पर उगेगी सेहत की बूटी, पढ़िए पूरी खबर