पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दी तहरीर, AI वीडियो से छवि को धूमिल करने का आरोप
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा नेताओं के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने भाजपा नेताओं पर एआई वीडियो के म ...और पढ़ें

नेहरू कालोनी थाने में तहरीर देते कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत।
जागरण संवाददाता, देहरादून: कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नेहरू कालोनी थाने पहुंचकर भाजपा नेताओं के विरुद्ध तहरीर दी। उन्होंने भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने एआइ वीडियो के जरिये उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया है। उनका एआइ वीडियो जिस प्रकार से प्रचारित किया गया है, वह एक षड्यंत्र के तहत किया गया है। जिसके लिए उनकी मांग है कि भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह भाजपा कार्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के आफिशियल पेज पर उनका एआइ वीडियो प्रसारित किया गया है। इसे उनके कई नेता शेयर कर चुके है। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand : पूर्व सीएम हरीश रावत बोले- मैं हूं का अर्थ है कि टाइगर अभी जिंदा है
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत ने डेमेज कंट्रोल के लिए भाजपा पर किया जुबानी हमला
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- संचार एप से नागरिकों की जासूसी करना चाहती है केंद्र सरकार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।