Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपात स्थिति में नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं कर्मचारी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 11:31 AM (IST)

    कर्मचारी राज्य बीमा योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारी आपात स्थिति में सूची में शामिल अस्पताल के साथ ही अन्य निजी अस्पताल से भी अपना इलाज करा सकते हैं।

    आपात स्थिति में नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं कर्मचारी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारी आपात स्थिति में सूची में शामिल अस्पताल के साथ ही अन्य निजी अस्पताल से भी अपना इलाज करा सकते हैं। उन्हें इसकी सूचना राज्य बीमा योजना की डिस्पेंसरी को 72 घंटे के भीतर देनी होगी। पहले यह समय 48 घंटे का था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने अब अकेले मजदूर को भी स्वैच्छिक रूप से योजना में शामिल होने पर योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। श्रम एवं सेवा योजना मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन में भगवानपुर विधायक ममता राकेश के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। 

    उन्होंने बताया कि कि प्रदेश में 6,55,830 पंजीकृत श्रमिक हैं। योजना के तहत 32,75,591 लाभार्थी हैं। इएसआइ की कुल 28 डिस्पेंसरी हैं और 39 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अभी किसी भी संस्थान में पांच से अधिक कर्मचारी होने पर उन्हें भी राज्य बीमा योजना के तहत सम्मलित किया जाएगा। 

    इसकी केवल यही शर्त है कि कार्मिक का वेतन 21 हजार रुपये से कम होगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग पर्वतीय जिलों में भी इस योजना का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। यहां जल्द ही नई डिस्पेंसरी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सकों के रिक्त पदों को भी भरा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand cabinet meet: वर्कचार्ज कार्मिकों को पेंशन, होमगार्डों का मानदेय बढ़ा

    डिस्पेंसरी द्वारा जानबूझ कर निजी अस्पतालों में मरीजों को रेफर करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने इसे आरोप बताते हुए सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। इस कारण गंभीर बीमारी आदि प्रकरणों पर मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाता है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Vidhan sabha Winter Session: विधानसभा केे शीतकालीन सत्र में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने किया हंगामा