Move to Jagran APP

अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, रेहड़ियां और होर्डिंग्स जब्त Dehradun News

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने को पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 07:22 PM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 07:22 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, रेहड़ियां और होर्डिंग्स जब्त Dehradun News
अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, रेहड़ियां और होर्डिंग्स जब्त Dehradun News

विकासनगर, जेएनएन। नगर के मुख्य बाजार से गुजर रहे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने को पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसमें 108 चालान काटे गए। वहीं, 15 रेहड़िया और होर्डिंग्स जब्त किए गए। 

loksabha election banner

नगर के मुख्य बाजार में हाईवे पर फुटपाथ और किनारों पर अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था बदहाल है। इसके  चलते पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से दूसरे दिन बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। गीताभवन से डाकपत्थर तिराहे तक मुख्य बाजार में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 108 चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने यातायात प्रभावित कर रही पंद्रह रेहड़ियां और होर्डिंग्स जब्त किए। बाजार में यातायात बेहतर बनाने को पुलिस और पालिका की टीम ने 24 चालान काटकर 6150 रुपये का जुर्माना वसूल किया। 

पुलिस ने 78 चस्पा चालान काटे, छह नकद चालान कर 600 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पालिका की ट्रैक्टर ट्रॉली साथ चल रही थी, जिसमें जब्त सामान को तुरंत भरकर पालिका पहुंचाया जा रहा था। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में बाजार चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, हरबर्टपुर इंचार्ज सत्येंद्र भंडारी, दारोगा पृथ्वी सिंह, प्रमोद कुमार, हिमानी चौधरी, निधि डबराल, सुरेश चंद बलूनी, शरद चंद गुसाईं, सनोज कुमार, सिपाही अमित कवि, राजकुमार, जावेद अली, अजीत, राजेश चौहान, नरेश पंवार, त्रेपन सिंह, संदीप, यशपाल, अनोज, धनकौर और संगीता, पालिका के नवनीत गुप्ता आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: नगर निगम ऋषिकेश ने चंद्रभागा नदी में सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ियां तोड़ी 

ठेलियां हटाने से चौराहों पर सुकून

मुख्य बाजार से गुजर रहे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ठेलियां हटने से सुकून की स्थिति रही। पहले ठेलियों की वजह से यातायात अवरुद्ध होता था। पुलिस ने चौराहों खाली कराया। पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने रेहड़ी-ठेली वालों को सख्त हिदायत दी कि एक स्थान पर स्थाई रूप से खड़े होकर सामान की बिक्री न करें। मूवमेंट में रहकर अपना सामान बेचें। पुलिस की सख्ती से रेहड़ी, ठेलीवालों और वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। चौकी इंचार्ज बाजार दीपक मैठाणी ने कहा कि सामान बेचने के लिए रेहड़ी व ठेली सफेद लाइन के अंदर रखें और मूवमेंट में रहकर सामान बेचें, स्थायी रूप से एक जगह खड़े होकर यातायात प्रभावित न करें।

यह भी पढ़ें: प्रेमनगर में किए नौ अतिक्रमण ध्वस्त, 597 अतिक्रमण का पुनर्सत्यापन Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.