Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमनगर में किए नौ अतिक्रमण ध्वस्त, 597 अतिक्रमण का पुनर्सत्यापन Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2019 02:33 PM (IST)

    टास्क फोर्स ने शनिवार को प्रेमनगर नेहरू कॉलोनी के रिस्पना क्षेत्र में अभियान चलाया। प्रेमनगर में एसडीएम ने पटवारी के साथ व्यापारियों के दावे वाली जमीनों के दस्तावेज देखे।

    प्रेमनगर में किए नौ अतिक्रमण ध्वस्त, 597 अतिक्रमण का पुनर्सत्यापन Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टास्क फोर्स ने शनिवार को  प्रेमनगर नेहरू कॉलोनी के रिस्पना क्षेत्र में अभियान चलाया। प्रेमनगर में एसडीएम ने पटवारी के साथ व्यापारियों के दावे वाली जमीनों के दस्तावेज देखे। दोनों स्थानों पर नौ अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। साथ ही पूर्व में चिह्नित 597 अतिक्रमणों का पुनर्सत्यापन किया। इस दौरान नौ नए अतिक्रमण भी चिह्नित किए गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें प्रेमनगर और रिस्पना क्षेत्र में पहुंची। देर शाम अतिक्रमण पर दिन भर की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि 98 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि शहर अतिक्रमण से मुक्त हो।

    शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण का चिह्नीकरण किया गया है, वहां के लोग स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं या फिर दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो अब विधिक कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण मुक्त होने के बाद शहर को जाम की भी समस्या से निजात मिल जाएगी। यह सभी के हित में होगा। 

    यह भी पढ़ें: प्रेमनगर में अतिक्रमण पर चला डोजर, नौ को नोटिस Dehradun News

    तीन दिन थम सकता है अभियान 

    अतिक्रमण अभियान फिलहाल तीन दिन के लिए थम सकता है। रविवार को अवकाश के कारण व सोमवार को छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए अतिक्रमण नहीं हटेगा। वहीं मंगलवार को मोहर्रम के अवकाश के चलते अभियान दोबारा बुधवार से शुरू होगा। 

    यह भी पढ़ें: नगर निगम ऋषिकेश ने चंद्रभागा नदी में सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ियां तोड़ी