Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की अदूरदर्शी नीति से खड़ा होगा रोजगार का संकट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jan 2020 08:20 PM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड सरकार देहरादून को स्मार्ट तो नहीं बना पाई लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर जो हो रहा है वो सरकार की अदूरदर्शी नीति है।

    सरकार की अदूरदर्शी नीति से खड़ा होगा रोजगार का संकट

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड सरकार देहरादून को स्मार्ट तो नहीं बना पाई, लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर जो हो रहा है वो सरकार की अदूरदर्शी नीति है। इससे हज़ारों लोगों को आने वाले दिनों में रोटी रोज़ी के लाले पड़ने वाले हैं। यह बात आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने निरंजनपुर सब्ज़ी मंडी परिसर में आयोजित फुटकर फल सब्ज़ी विक्रेता एवं माशाखोर उत्थान समिति के स्थापना दिवस सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ओर 70-70 साल पुरानी इमारतों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है, दूसरी ओर साठ साल पुरानी छोटी सब्ज़ी मंडी व मोती बाजार की सब्ज़ी मंडी को हटा कर सैकड़ों लोगों को बेरोजगार करने का काम शासन प्रशासन कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि देहरादून में लगभग दस से पंद्रह हजार फुटकर में ठेली, फड़ व छोटी दुकानें सज़ा कर सब्जी व फल बेचने वाले लोग हैं।

    जिनके लिए सरकार प्रशाशन व नगर निगम बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए उनको हटाने जा रहा है, जो सरासर अन्याय है। उन्‍होंने कहा कि ये हज़ारों लोग स्थानीय हैं और मेहनत कर के रोटी रोज़ी कमाते हैं। इन लोगों ने वोट दे कर बीजेपी को सत्तासीन किया है और आज सरकार या कोई जनप्रतिनिधि इनके दर्द को सुनने के लिए तैयार नहीं है, जो बेहद अफसोसनाक है। उन्‍होंने कहा कि अब नवगठित समिति इनकी आवाज़ को पुरजोर तरीके से उठाएगी और आवश्यकता पड़ने पर सड़कों में आंदोलन भी करेगी।

    यह भी पढ़ें: मिशन 2022 फतह करने को करें कार्य: मधु चौहान

    समिति के अध्यक्ष सईद अहमद ने कहा कि देहरादून में गरीबों की समस्याओं को केवल एक ही नेता सुनता है और इसीलिए समिति ने सूर्यकांत धस्माना को अपनी समिति का संरक्षक बनाया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन्न नागलिया ने कहा कि फल सब्ज़ी विक्रेताओं को जब भी जरूरत होगी पूरा व्यापार मंडल उनका साथ देगा। सम्मेलन को समिति के उपाध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, कमल साहनी, मोहम्मद समद, विनोद धीमान, नितिन धीमान, कामेश्वर प्रसाद व शिवानंद घिल्ड़ि‍याल ने भी संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें: उक्रांद और शेर सिंह राणा की आरजेपी ने मिलाया हाथ, पढ़िए पूरी खबर