Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल से निकलकर भीड़ भरी सड़क पर पहुंचा हाथी, लोगों के फूले हाथ-पांव

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 27 Apr 2018 05:01 PM (IST)

    एक हाथी के सड़क पर आने से वाहन चालकों के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत यह रही कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया।

    जंगल से निकलकर भीड़ भरी सड़क पर पहुंचा हाथी, लोगों के फूले हाथ-पांव

    डोईवाला, देहरादून [जेएनएन]: देहरादून-ऋषिकेश रोड पर हाथी का आतंक बना हुआ है। कभी भी यहां हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंच रहे हैं। गत दिवस एक हाथी के सड़क पर आने से वाहन चालकों के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत यह रही कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून जाते वक्त लच्छीवाला से कुआंवाला के बीच करीब सात किलोमीटर के लगभग जंगल का एरिया पड़ता है। इस मुख्य हाईवे में कई बार हाथियों के झुंड पहुंच जाते हैं। 

    वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास भी थानों वन रेंज का एरिया पड़ता है। इन जगहों पर हाथियों की आवाजाही लगी रहती है। गत शाम को जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के पास मुख्य हाईवे में अचानक जंगल की सीमा से निकलकर एक हाथी आबादी क्षेत्र में आ गया। 

    उक्त जगह पर कई लोगों ने रेहडी ठेली लगाकर दुकानें सजाई हुई है। अचानक जंगल की सीमा से मुख्य हाईवे में एक हाथी के आ जाने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया। 

    हालांकि इस दौरान हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया। हाथी चुपचाप दूसरी ओर निकल गया। गत दिवस इस सड़क से उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी दून की तरफ गए थे। उनके जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून की ओर रवाना होने से पूर्व पुलिस के साथ वन विभाग का दस्ता मुख्य हाईवे में गश्त करता रहा। 

    यह भी पढ़ें: गांव में घुसा हाथी, तोड़ डाली मकान की चारदीवारी

    यह भी पढ़ें: इस खूनी ट्रैक पर 34 साल में 27 हाथी गंवा चुके जान

    यह भी पढ़ें: चीला रेंज में पहाड़ी से गिरकर मादा हाथी की मौत