Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में घुसा हाथी, तोड़ डाली मकान की चारदीवारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 05 Apr 2018 09:30 PM (IST)

    ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भल्ला फार्म में एक हाथी ने मकान की चारदीवारी को तहस-नहस कर दिया। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।

    गांव में घुसा हाथी, तोड़ डाली मकान की चारदीवारी

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भल्ला फार्म में एक हाथी ने मकान की चारदीवारी को तहस-नहस कर दिया। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। 

    आज तड़के करीब तीन बजे हाथी श्यामपुर ग्रामसभा के अंतर्गत भल्ला फार्म में घुसा। यहां हाथी ने चंद्र प्रकाश के मकान की चारदीवारी तोड़ डाली। इस दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया। फिर भी वह टस से मस नहीं हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर बाद हाथी खुद ही चला गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान शाकुंबरी बिष्ट ने वन विभाग से क्षेत्र में जान माल की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने के साथ ही क्षतिग्रस्त दीवार का मुआवजा देने की मांग की। 

    यह भी पढ़ें: इस खूनी ट्रैक पर 34 साल में 27 हाथी गंवा चुके जान

    यह भी पढ़ें: नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत

    यह भी पढ़ें: हाथियों का झुंड देख सहमे लोग, किसानों की फसल को रौंदा