Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर होगा सीधा मुकाबला Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 08:46 AM (IST)

    श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस कॉलेज राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला होना तय है।

    ऋषिकेश में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर होगा सीधा मुकाबला Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस कॉलेज राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला होना तय है। महासचिव और सह सचिव के पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में नामांकन पत्रों की जांच में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए एक नामांकन को खारिज किया गया। बीएससी प्रथम वर्ष के नीरज ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर नामांकन कराया था। प्रपत्रों की जांच में नीरज की आयु 17 वर्ष से कम पाए जाने पर उनका नामांकन अस्वीकार किया गया। 

    इसके बाद विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए नौ प्रत्याशी ही अब चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर दोनों नामांकन सही पाए गए। उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर भी दो-दो नामांकन सही पाए गए। महासचिव व सह सचिव पद पर तीन प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किए गए। किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद महाविद्यालय के निर्वाचन कार्यालय की ओर से अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। 

    अब छह पदों पर होने वाले निर्वाचन के लिए 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एससी पंत ने बताया कि अब राजकीय महाविद्यालय कैंपस में छात्रसंघ प्रत्याशियों के लिए जनरल हाउस आयोजित किया जाएगा। इसमे प्रत्येक प्रत्याशी को अपनी बात रखने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। जनरल हाउस के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। 

    उन्होंने बताया कि सोमवार नौ सितंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान संपन्न होगा। दोपहर दो बजे से मतगणना आरंभ होगी, तत्पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे और निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी। 3294 छात्र करेंगे 21 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में इस वर्ष कुल छात्र संख्या 3294 है। जिसमें 1987 छात्राएं व 1307 छात्र शामिल है। 

    महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या 60.32 प्रतिशत है, जबकि छात्रों की संख्या 39.68 प्रतिशत है। आंकड़ों को देखा जाए तो साफ है कि इस बार भी छात्राओं की अधिक संख्या ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। विज्ञान वर्ग से छात्र संघ में नहीं होगा प्रतिनिधित्व राजकीय महाविद्यालय में मुख्य रूप से विज्ञान वर्ग, कला वर्ग व वाणिज्य वर्ग के छात्र हैं। 

    मगर यह भी रोचक है कि इस बार छात्र संघ में विज्ञान वर्ग से कोई भी छात्रसंघ प्रतिनिधि नहीं चुना जाएगा। छात्र संघ चुनाव में इस बार श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की नियमावली के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए सिर्फ स्नातक या स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों को ही नामांकन करने का मौका दिया गया। 

    यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम: एबीवीपी और बागी गुट में खूनी संघर्ष; अध्यक्ष समेत कई घायल

    विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए विज्ञान वर्ग से बीएससी प्रथम वर्ष के सिर्फ एक छात्र नीरज ने नामांकन किया था। मगर, आयु 17 वर्ष से कम होने के कारण उनका नामांकन अस्वीकार कर दिया गया। जबकि अन्य पदों पर विज्ञान वर्ग से किसी भी छात्र ने नामांकन नहीं किया है। विश्वविद्यालय की नियमावली के तहत छात्रसंघ कार्यकारिणी के छह पदों पर योग्यता व श्रेष्ठतम उपलब्धि के आधार पर छात्रों को सदस्य नामित किया जाना है। ऐसे में संभव है कि विज्ञान वर्ग से नामित सदस्य के रूप में छात्रों का प्रतिनिधित्व छात्र संघ में हो।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तरकाशी में नामांकन के बाद दलों के प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

    छात्रसंघ चुनाव में यह प्रत्याशी हैं मैदान में 

    अध्यक्ष - अनुराग पयाल (अभाविप), शुभम शर्मा (निर्दलीय) 

    उपाध्यक्ष- अरुण कुमार (निर्दलीय),  सौरभ राणा (अभाविप) 

    महासचिव - आदित्य शर्मा (वंदेमातरम ग्रुप), - दीपक भारद्वाज (आर्यन ग्रुप),   रूपा (एनएसयूआइ) 

    सह सचिव- हिमांशु नेगी (निर्दलीय),  नीरज पांडेय (अभाविप), सागर कुमार प्रजापति (निर्दलीय)। 

    कोषाध्यक्ष (छात्रा आरक्षित)- खुशबू शर्मा (अभाविप), कीर्ती भट्ट (निर्दलीय)। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-अभिषेक वशिष्ठ, नवीन शर्मा, नीरज, पवन गुप्ता, प्रभात जैन, रचना नेगी, रिया कर्णवाल (एनएसयूआइ), पवन बिष्ट, संजीत कुमार, शुभम भंडारी। 

    यह भी पढ़ें: एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़िए पूरी खबर