Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Positive India: कोरोना योद्धाओं की मदद में जुटी शिक्षा विभाग की लिपिक, तैयार कर रही मास्क

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Apr 2020 10:32 PM (IST)

    लॉकडाउन के चलते साहिया डिग्री कॉलेज का शैक्षणिक टूर स्थगित होने के बाद महिला शिक्षणोत्तरकर्मी ने अनूठी मिशाल पेश की। वह कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क तैयार कर रही है।

    Positive India: कोरोना योद्धाओं की मदद में जुटी शिक्षा विभाग की लिपिक, तैयार कर रही मास्क

    देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन के चलते चकराता क्षेत्र के साहिया डिग्री कॉलेज का शैक्षणिक टूर स्थगित होने के बाद महिला शिक्षणोत्तरकर्मी ने अनूठी मिशाल पेश की। कॉलेज में लिपिक के पद पर तैनात महिला कर्मी ने उत्पाल्टा स्थित अपने घर से मास्क बना रही है। वह कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क तैयार कर रही है। अभी तक उन्होंने 200 मास्क तैयार कर लिए हैं, जिन्हें निश्शुल्क वितरित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया के शिक्षकों, शिक्षणोत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्रओं का एक धार्मिक टूर चूड़धार जाना था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। इसको देखते हुए टूर स्थगित कर दिया गया है। 

    कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिये कॉलेज की क्लर्क किरन चौहान लॉकडाउन के समय आवश्यक सेवाओं में कार्य करने वाले लोगों के लिए घर पर ही मास्क तैयार कर रही है। परिवार से संपन्न किरन बताती है कि खाली समय का सदुपयोग वह कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क बनाकर कर रही हैं। कहा कि साहिया बाजार में महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से आवश्यक सेवाओं में कार्य कर रहे लोगों को मास्क निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे।

    मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर की टीम कर रही मदद

    विकासनगर स्थित एक मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व उनकी टीम ने मास्क बनाकर कोरोना संक्रमण से जनमानस को बचाने में जुटे पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं। कंपनी से जुड़े लोगों ने उत्तराखंड पुलिस, डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल स्टाफ, नगर पालिका के कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, बैंक स्टाफ, वालंटियर्स आदि के लिए यह मास्क तैयार किया है। 

    यह भी पढ़ें: Possitive India: कोरोना की जंग में मास्क बनाकर मातृ शक्ति दे रही योगदान

    डिस्ट्रीब्यूटर गगन सेठी ने बताया कि उत्तराखंड होल सेल कंपनी ने कर्मियों के लिए 5200 मास्क और 2800 सेनिटाइजर भी दिए हैं। प्रदेश में तैनात पीएसी के जवानों को भी मास्क दिए जाएंगे। इसमें तौसीफ शाह, गौरव वर्मा, रोहित थापा, शेफाली, भानु, कोमल, रितेश, अनुराग, संतोष, प्रदीप, सचिन, ललित, महेंद्र, कनीज, कृतिका सेठी आदि शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Positive India: कोरोना से लड़ने को महिलाएं घर पर ही बना रहीं हैं डबल लेयर मास्क

    comedy show banner
    comedy show banner