Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया समर्थन Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 08:38 AM (IST)

    ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन दिया। परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार गरीब चालकों की अनदेखी कर रही है।

    ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया समर्थन Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार गरीब ई-रिक्शा चालकों के हितों की अनदेखी कर रही है। सरकार ने ई-रिक्शा चालकों की मांगों को नहीं माना तो वह भी आंदोलन में उनके साथ आ जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में मुख्य मार्गो पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किए जाने के बाद से ही देवभूमि ई-रिक्शा मालिक एवं चालक वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले परेड ग्राउंड में धरना दिया जा रहा है। मांगों को लेकर बीती 27 जनवरी को चालकों ने सचिवालय कूच भी किया था। इसके बाद पुलिस व परिवहन विभाग ने शहर में ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित कर दिए, लेकिन संगठन की मांग है कि उन्हें हर जगह चलने की अनुमति दी जाए। 

    इसे लेकर आंदोलन कर रहे ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को परेड ग्राउंड धरनास्थल पर एक ई-रिक्शा को आग लगा दी थी। धरनास्थल पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों की मांग उचित हैं। उन्हें रूट निर्धारित कर नियंत्रित किया जाना उनकी कमाई पर अंकुश लगाना है। इससे उनकी रोजीरोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, ई-रिक्शा यूनियन के रॉबिन त्यागी, रविंद्र त्यागी, भुवनेश कुमार व अन्य मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: मांगों को लेकर चालकों ने ई-रिक्शा को लगाई आग, पुलिस से की धक्का-मुक्की Dehradun News

    देश को बांटने पर तुली सरकार 

    नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरना दे रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कानून के जरिये देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश को आजाद कराने में देश के हर जाति और धर्म के लोगों का योगदान रहा है।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में ई-रिक्शा के 31 रूट तय, जानिए इनके बारे में