Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: दून में नर्सिंग बेरोजगारों का स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 10:40 PM (IST)

    उत्तराखंड के देहरादून में नर्सिंग बेरोजगारों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकार ...और पढ़ें

    Hero Image

    वर्षवार नियुक्ति को लेकर यमुना कालोनी स्थित मंत्री आवास के घेराव के दौरान बेरोजगार नर्सिंग अधिकाारियों को हिरासत में लेकर जाती पुलिस। वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को हिरासत में लेकर जाती पुलिस । जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून: नर्सिंग बेरोजगारों ने वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के यमुना कालोनी स्थित आवास घेराव के लिए कूच किया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आवास पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर धरने बैठ गए। कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल के कई नेता भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंच गए।

    पुलिस ने प्रदर्शनकारियों, कांग्रेसी और उक्रांद नेताओं को हिरासत में ले लिया और करीब साढ़े चार घंटे बाद एकता विहार स्थित धरनास्थल पर छोड़ दिया।

    Nursing

    नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले प्रदेशभर से आए नर्सिंग बेरोजगार बिंदाल पर एकत्र हुए। वहां से रैली निकालकर स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करने निकले। पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास से पहले ही लोक निर्माण विभाग के सामने उनको रोक दिया।

    जिससे प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और वहीं धरने पर बैठकर मंत्री से वार्ता की मांग करने लगे। पुलिस ने एसडीएम से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन बेरोजगार स्वास्थ्य मंत्री से सीधे वार्ता की मांग पर अड़े रहे।

    इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी और उक्रांद के राकेश ध्यानी, राजेंद्र बिष्ट, प्रवीण रमोला, भूरा चमोली आदि भी समर्थन देने मौके पर पहुंच गए।

    Nursing officer

    बेरोजगारों ने आइपीएचएस मानकों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2500 से अधिक पदों पर नई विज्ञप्ति जारी करने और आयु सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट देने की मांग उठाई।

    मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस ने कांग्रेसी, उक्रांद नेताओं समेत प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और करीब साढ़े तीन बजे धरनास्थल पर छोड़ दिया।

    Police van

    मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार किया जाए और जारी विज्ञप्ति को शीघ्र निरस्त किया जाए। इस दौरान मंच के संरक्षक विकास पुंडीर, सचिव राजेंद्र कुकरेती, सह-सचिव अनिल रमोला, उपाध्यक्ष सरिता जोशी, मधु उनियाल, सपना राठौर आदि भी मौजूद रहे।

    Hark singh (1)

    किसी को ज्वाइनिंग और बाकी को इंतजार कराना भेदभाव: हरक सिंह

    नर्सिंग बेरोजगारों के स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव में समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग अभ्यर्थियों की मांगें पूरी तरह जायज़ हैं। वर्ष 2014 बैच के आधे अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग और बाकी को अभी तक इंतजार कराना सीधे तौर पर भेदभाव है।

    उन्होंने कहा कि लंबा अंतर आने से किसी भी अभ्यर्थी की दक्षता प्रभावित होती है, इसलिए गलती व्यवस्था की है, युवाओं की नहीं।

    बताया कि उनकी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात हुई है और 18 दिसंबर को वार्ता तय है। उन्होंने सरकार से राजनीति से ऊपर उठकर अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए निर्णय लेने की अपील की।

    पेंशन बंद करनी है तो विधायक और सांसद की भी हो

    देहरादून: लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कार्यप्रभारित से नियमित कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के यमुना कालोनी में चल रहे धरने को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने समर्थन दिया।

    उन्होंने कहा कि यहां कर्मचारी पेंशन बंद करने से परेशान हैं। कर्मचारियों ने 30 से 35 वर्ष तक नौकरी की और अब पेंशन न मिलना दुखद है। कहा कि पेंशन बंद करनी है तो सभी की करनी चाहिए। फिर उसमें विधायक व सांसद ही क्यों न हों।

    यह भी पढ़ें- Dehradun में महिला पुलिसकर्मी ने नर्सिंग बेरोजगार को जड़ा थप्पड़, हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल

    यह भी पढ़ें- नवादा में भूमि मुआवजा को लेकर रैयतों का उग्र प्रदर्शन, सड़क निर्माण कार्य ठप