पारितोष की शतकीय पारी से द्रोणा इलेवन की जीत, युवा वर्ल्ड बैंक भी जीता
72वीं जिला क्रिकेट लीग में द्रोणा इलेवन ने अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी को और युवा वर्ल्ड बैंक ने सेंस क्रिकेट एकेडमी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, जेएनएन। 72वीं जिला क्रिकेट लीग में द्रोणा इलेवन ने अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी को और युवा वर्ल्ड बैंक ने सेंस क्रिकेट एकेडमी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
जिला क्रिकेट संघ, देहरादून की ओर से चल रही 72वीं जिला क्रिकेट लीग में रेंजर्स ग्राउंड में द्रोणा इलेवन और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी दस खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी। द्रोणा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 228 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज पारितोष ने 135 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली। गौरव ने 50 व विनय असवाल ने 47 रनों की पारी खेली। अभिमन्यु के लिए रोहन ने पांच विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमन्यु एकेडमी की टीम 28.1 ओवर में मात्र 138 रनों पर सिमट गई। डैनियल खान ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज नहीं चल सके। द्रोणा के गौरव ने चार विकेट झटके। यहां द्रोणा इलेवन ने 90 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला स्पोर्टस कॉलेज में युवा वर्ल्ड बैंक व सैंस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। युवा वर्ल्ड बैंक ने पहले खेलते हुए 34 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 92 रन बनाए। कैलाश चंद्र ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सैंस क्रिकेट ऐकेडमी की टीम 45 ओवरों में सिमट गई। ललित कुमार 12 को छोड़ कोई भी अन्य खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं पार कर सके। जहां युवा वर्ल्ड बैंक 47 रनों से विजेता बना।
सोशल बलूनी एकेडमी सेमीफाइनल में
वीसी जैन मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में बारु क्रिकेट एकेडमी ने अंपायर के निर्णय से नाराज होकर मुकाबले को बीच में छोड़ दिया। इसके बाद आयोजकों ने सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी को विजय घोषित किया।
कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारु क्रिकेट एकेडमी और सोशल बलूनी के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 365 रन बनाए। राहुल ने 148 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक ने 61, आदित्य ने 45, विनय ने 35 रन बनाए।
बारु के निखिल ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बारु क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 72 रन बनाए लिए थे। अंपायर के निर्णय से नाराज होकर टीम ने मैच छोड़ दिया। इसके बाद रनरेट के आधार पर सोशल बलूनी एकेडमी को विजेता घोषित किया गया।
हिमालयन क्रिकेट एकेडमी जीती
सिटी लीग में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने बार एसोसिएशन को 202 रनों से हराया। एफआरआइ क्लब ग्राउंड में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और बार एसोसिएशन के बीच मुकाबला खेला गया। हिमालयन ने पहले खेलते हुए दीप बौंठियाल 73 व शुभम की 46 रनों की पारी की बदौलत 263 रन बनाए। बार एसोसिएशन के लिए नवाब ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बार एसोसिएशन की टीम मात्र 61 रनों पर सिमट गई। अजय ने सर्वाधिक 21 रनों का योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।