Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम हुई घोषित, जानिए

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 07 Feb 2019 09:12 PM (IST)

    देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे, टी-20 व टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का एलान कर दिया है।

    आयरलैंड सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम हुई घोषित, जानिए

    देहरादून, जेएनएन। आयरलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे, टी-20 व टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को टीम का एलान कर दिया है। बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग तीन टीमों का चयन किया है। तीनों टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी असगर अफगान को सौंपी गई है। फॉर्मेट के अनुसार तीनों टीमों में कुछ खिलाडिय़ों की अदला-बदली हुई है। बोर्ड ने टीम के नामों की घोषणा अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की है। जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने भी शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन टी-20, पांच वनडे व एक टेस्ट मैच का महासंग्राम शुरू हो रहा है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए अफगानिस्तान किक्रेट बोर्ड ने तीन टीमें बनाई हैं। बोर्ड ने खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए तीनों टीमों का चयन किया है। इस सीरीज में अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ी अपना डेब्यू भी करेंगे।

    टी-20 टीम

    असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, नजीब ताराकाइ, हजरतुल्लाह जजाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ। 

    वनडे टीम

    असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, जाविद अहमदी, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, हश्मतुल्लाह शहीदी, राशिद खान, करीम जनात, गुलबादीन नैब, आफताब आलम, दौलत जादरान, जहीर खान, फरीद अहमद मलिक, मुजीब उर रहमान, शापूर जादरान, सैयद अहमद शिरजाद।

    टेस्ट टीम

    असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, एहसान जनात, जावेद अहमदी, रहमत शाह, नासिर जमाल, हश्मतुल्लाह शहीदी, इकराम अली खिल, माोहम्मद नबी, राशिद खान, वफादार मोमंद, यामीन अहमदजाई, शराफुद्दीन अशरफ, वकार सलाम।

    यह भी पढ़ें: अपने इस होम ग्राउंड में खेलने को अफगानिस्तान की टीम 10 को पहुंचेगी दून

    यह भी पढ़ें: दून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 21 फरवरी से होगी टी-20 श्रृंखला

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है दून के स्टेडियम का प्रचार