अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है दून के स्टेडियम का प्रचार
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ज्यादा दर्शकों को लुभाने के लिए देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रचार कर रहा है।
देहरादून, जेएनएन। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने देश से ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को लुभाने के लिए देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रचार कर रहा है। बोर्ड ने अपने ट्विटर पर दून के स्टेडियम की सारी जानकारी शेयर की है। जिससे दर्शकों से स्टेडियम में मैच देखने के लिए आकर्षित हो सकें।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है।
जहां उन्होंने जून 2018 में बांग्लादेश के साथ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली थी। पूरी श्रृंखला में अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों की कमी खलती रही, इसी कमी को पूरा करने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। दून के स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबले होंगे। इसलिए अफगानिस्तान बोर्ड ने ट्विटर पर
उत्तराखंड और दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की है जिससे अफगानिस्तान के लोग मैदान में पहुंच कर अफगानिस्तान टीम का उत्साह बढ़ा सकें।
दून पहुंचे अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी, किया स्टेडियम का निरीक्षण
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी देहरादून पहुंच गए हैं, उन्होंने यहां पहुंच कर दोनों टीमों के रहने के लिए होटल भी फाइनल कर लिया है। बोर्ड के एचपीपी मैनेजर बशीर स्टेनिकजाई ने स्टेडियम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी मंगलवार की शाम देहरादून पहुंचे। उन्होंने चकराता रोड स्थित एक होटल को दोनों टीमों के रहने के लिए फाइनल कर दिया है। इसके बाद बुधवार की दोपहर अफगानिस्तान के एचपीपी मैनेजर बशीर स्टेनिकजाई ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम पहुंचने के बाद स्टेनिकजाई सबसे पहले मुख्य मैदान को देखने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने खिलाडिय़ों के ड्रेसिंग रूम व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। बशीर स्टेनिकजाई ने स्टेडियम मैनेजमेंट से बातचीत कर अपने पूरे टूर की जानकारी दी।
अफगानिस्तान-आयरलैंड टूर कार्यक्रम
टी-20 श्रृंखला
- पहला मैच 21 फरवरी
- दूसरा मैच 23 फरवरी
- तीसरा मैच 24 फरवरी
वन डे श्रृंखला
- पहला मैच 28 फरवरी
- दूसरा मैच दो मार्च
- तीसरा मैच पांच मार्च
- चौथा मैच आठ मार्च
- पांचवा मैच दस मार्च
टेस्ट मैच
- 15 से 19 मार्च तक
यह भी पढ़ें: अपने इस होम ग्राउंड में खेलने को अफगानिस्तान की टीम 10 को पहुंचेगी दून
यह भी पढ़ें: दून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 21 फरवरी से होगी टी-20 श्रृंखला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।