प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की नई कुलपति डा. तृप्ता ठाकुर ने संभाला कार्यभार
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) को डा. तृप्ता ठाकुर के रूप में नई कुलपति मिली हैं, जिन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। एक सादे समारोह में उन्होंने कार्यभार संभाला। शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

यूटीयू के निवर्तमान कुलपति प्रो ओंकार सिंह नई कुलपति डा. तृप्ता ठाकुर का स्वागत करते हुए।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय (यूटीयू) की नई कुलपति डा. तृप्ता ठाकुर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को निवर्तमान कुलपति प्रो ओंकार सिंह ने उन्हे यूटीयू के कुलपति का कार्यभार सौंपा।
वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की नई कुलपति डा तृप्ता ठाकुर ने लगभग साढ़े तीन वर्ष बाद शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कुलपति प्रो ओंकार सिंह ने उन्हें कुलपति पद का कार्यभार सौंपा।
राजभवन ने गत 16 जुलाई, 2025 को विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर डा तृप्ता ठाकुर की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। डा ठाकुर राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, फरीदाबाद, हरियाणा में महानिदेशक पद पर कार्यरत रही हैं। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने में लंबा समय लग गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।