Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही : उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने एक साल बाद जारी किया परीक्षा परिणाम

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 10:55 PM (IST)

    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम वर्ष 2022 बैच का परीक्षा परिणाम एक साल बाद जारी किया, जिससे छात्र परेशान हैं। कई छात्र फेल हो गए हैं या रोके गए हैं। विश्वविद्यालय की लापरवाही से छात्रों के भविष्य पर असर पड़ने की आशंका है। विश्वविद्यालय का कहना है कि दिसंबर में बैक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    Hero Image

    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की सुस्ती के कारण 2022 बैच के बीएएमएस प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम अब एक साल बाद घोषित किया गया है। विवि की यह सुस्ती छात्रों के लिए चिंता का विषय बन गई है। कई छात्रों को फेल या डिटेन कर दिया गया, जबकि उन्हें अब द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करते भी एक साल बीत चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने विवि की इस लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। शैक्षणिक विशेषज्ञों का भी मानना है कि इस तरह की लापरवाही से छात्रों के करियर पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

    वहीं, संस्थान की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि विश्वविद्यालय को विशेष परीक्षा आयोजित कर छात्रों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। छात्र अब सीधे शासन से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो इसके गंभीर परिणाम उनके भविष्य पर पड़ सकते हैं।

    बता दें कि बीएएमएस कोर्स की संरचना के अनुसार प्रत्येक डेढ़ वर्ष पर फाइनल परीक्षा, प्रत्येक छह माह पर टर्मिनल परीक्षा और प्रत्येक दो माह पर पीरियाडिक असेसमेंट होता है।

    इस प्रणाली के हिसाब से द्वितीय वर्ष के छात्रों की अगली व्यावसायिक परीक्षा अगले छह माह में होनी है। पर जिस तरह की स्थिति है छात्र असमंजस में है। इधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. ओपी सिंह का कहना है कि बैच 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

    अन्य परिणाम भी सोमवार के बाद जारी कर दिए जाएंगे। जो छात्र फेल हुए हैं उनकी बैक परीक्षा दिसंबर में करा रहे हैं। किसी का कोई नुकसान नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand: आयुर्वेद विवि के कुलपति, कुलसचिव व विवादित कार्मिकों का रोका वेतन, अनियमितताओं पर कार्रवाई के आदेश

    यह भी पढ़ें- भारतीय मूल्यों को विश्वभर में बढ़ावा देने में विशेष योगदान दे रही पतंजलि आयुर्वेद