डॉ. राजकुमारी को मिलेगा टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड, पढ़िए पूरी खबर
डॉ. राजकुमारी चौहान को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड-2020 से सम्मानित किया जाएगा। ...और पढ़ें
विकासनगर (देहरादून), जेएनएन। वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में तैनात राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी चौहान को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड-2020 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार राज्य में शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में दिव्य हिमगिरी द्वारा उत्तराखंड विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद, शब्दावली आयोग, एमएचआरडी नई दिल्ली भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाएगा।
दिव्य हिमगिरी के संस्थापक आरएस अस्थाना ने ईमेल के माध्यम से राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष को अवार्ड से नवाजे जाने की सूचना दी। बताया कि इस अवार्ड के लिए कुछ समय पहले शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। शिक्षकों के सालभर की विभिन्न गतिविधियों व रचनात्मक कार्यों का मूल्याकंन कर चयनित शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है। दिव्य हिमगिरी की ओर से यह तृतीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
संस्थापक आरएस अस्थाना ने बताया कि टीचर आफ द ईयर-2020 अवार्ड की स्क्रीङ्क्षनग कमेटी में उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड, भारत सरकार, राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन के सदस्यों ने उत्कृष्ठ शिक्षकों का चयन किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।