क्रिकेट टूर्नामेंट: दून स्ट्राइकर्स और दून राइडर ने जीते मुकाबले
प्रथम उत्तराखंड धन्यवाद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दून स्ट्राइकर्स ने भाऊवाला क्रिकेट ऐकेडमी और दून राइडर ने हिमालयन ईगल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम उत्तराखंड धन्यवाद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दून स्ट्राइकर्स ने भाऊवाला क्रिकेट ऐकेडमी और दून राइडर ने हिमालयन ईगल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
प्रेमनगर स्थित महेंद्र चौक मैदान में खेल जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दून स्ट्राइकर्स व भाऊवाला क्रिकेट ऐकेडमी के बीच पहला मुकाबला हुआ। दून स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट गंवाकर 193 रन बनाए। आर्यन सिंह ने सर्वाधिक 65 और आशीष ने 45 रन का योगदान दिया। भाऊवाला क्रिकेट ऐकेडमी के जीतू ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भाऊवाला क्रिकेट ऐकेडमी की टीम 18.1 ओवर में 77 पर सिमट गई। जीतू व शिवांक ने 11-11 रन की पारी खेली। दून स्ट्राइकर्स के लिए शशांक ने चार और हैरी ने तीन विकेट लिए। वहीं दूसरे मैच हिमालयन ईगल और दून राइडर के बीच खेला गया। दून राइडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। अतुल ने 65 और शुक्ल यादव ने 62 रन का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन की टीम 24.1 ओवर में सभी विकेट गवांकर 157 रन ही बना सकी। अभिनव बिष्ट ने 29 रन की पारी खेली। दून राइडर के नीरज ने तीन विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।