दून में मुस्लिम युवक हिंदू नाम से चला रहा था सैलून, क्यूआर कोड ने खोली पहचान; बजरंग दल ने बंद कराई दुकान
देहरादून में एक मुस्लिम युवक हिंदू नाम से सैलून चला रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बात का विरोध किया और दुकान को बंद करा दिया। कार्यकर्ताओं का ...और पढ़ें
-1765645259712.webp)
जीएमएस रोड पर नाम सैलून की दुकान का बद कराते बजरंग दल कार्यकर्ता। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जीएमएस रोड पर लक्की हेयर ड्रेसर नाम की दुकान को जबरन बंद करवा दिया। कार्यकर्ताओं ने सैलून के बाहर लगे पोस्टर फाड़ दिए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सैलून का संचालन मुस्लिम समुदाय का युवक कर रहा है, जबकि सैलून हिंदू नाम पर है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि सैलून खोला तो फिर विरोध करेंगे। बता दें कि सैलून पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करने से युवक की पहचान पता चली।
दो दिन पूर्व ही शिमला बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ मुस्लिम युवक को पकड़ा गया। युवक को पुलिस के हवाले किया। इस घटना के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता सक्रिय हैं।
सैलून पर बोर्ड लक्की का
कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जीएमएस रोड पर हिंदू नाम से सैलून चल रहा है। जिसका संचालन मुस्लिम युवक करता है, जबकि उसने सैलून पर बोर्ड लक्की नाम से लगाया है।
क्यूआर कोड से खुला राज
कार्यकर्ताओं ने सैलून पर पहुंचकर क्यूआर कोड स्कैन किया तो उसमें मुस्लिम युवक का नाम आया। युवक ने अपने कानों में बालियां भी डाली हुई थी। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दुकान के बाहर लगे बोर्ड को उखाड़ फेंका और सैलून बंद करा दिया।
यह भी पढ़ें- जालंधर में सैलून में काम करने वाली महिला के साथ गैंगरेप, मालिक समेत दो साथियों पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें- सैलून संचालक की हत्या कर लाश लगाई थी ठिकाने, अब दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो हत्यारे
यह भी पढ़ें- यमुनानगर में सैलून संचालिका दो युवतियों ने किशोरी को बहला कर युवक के साथ भेजा, आरोपी ने किया रेप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।