धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग के साथ जीत सकते हैं धमाकेदार ईनाम
दूनवासियों के लिए सुनहरा अवसर है। शॉपिंग करने पर ग्राहकों को बस एक कूपन भरकर वहां लगे एक्रेलिक बॉक्स में डालना होगा। जिससे आप बेहद आकर्षक ईनाम जीत सकते हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: धनतेरस और दीपावली त्योहार के लिए बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है। त्योहार के इस मौसम में दैनिक जागरण सभी के लिए द ग्रेट इंडियन शॉपिंग उत्सव लेकर आया है। इसमें शॉपिंग करने के साथ ही शानदार इनाम जीते जा सकते हैं। राज्य और शहर में अब तक का यह सबसे बड़ा उत्सव है।
चार राज्यों के 21 शहरों में यह ऑफर 45 दिनों तक चलेगा। दूनवासियों के लिए भी यह सुनहरा अवसर है। जो रिटेल स्टोर्स, दुकानें इस योजना में शामिल हैं, उनके यहां शॉपिंग करने पर ग्राहकों को बस एक कूपन भरकर वहां लगे एक्रेलिक बॉक्स में डालना होगा। आप उन भाग्यशाली लोगों में हो सकते हैं, जिन्हें मिलेंगे बेहद आकर्षक ईनाम। साथ ही जिस दुकान के ग्राहक का इनाम ड्रॉ में निकलेगा, उस दुकान को मिलेगी ऐसी पब्लिसिटी जैसी पहले कभी नहीं हुई होगी। साथ ही मेगा ड्रॉ में वे जीत सकते हैं विदेश यात्रा का टिकट।
रिटेलर्स के पास है अब भी मौका
रिटेलर्स अब भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके बाद उन्हें आकर्षक किट उपहार में मिलेगी। जिसमें होंगे-100 कूपन, 20 डैंग्लर्स, 10 पोस्टर, एक एक्रेलिक कूपन बॉक्स, दो टेंट कार्ड।
रजिस्टेशन शुल्क-10 हजार
यहां करें संपर्क- दुकानदार इस योजना का हिस्सा बनने और अधिक जानकारी के लिए दैनिक जागरण कार्यालय पटेल नगर और मोबाइल नंबर 8826114492 पर संपर्क कर सकते हैं।
जीतिए आकर्षक ईनाम
योजना में शामिल दुकानों से खरीदारी पर ग्राहक कूपन भरकर एक्रेलिक बॉक्स में डालेंगे और हर 15 दिन में निकलेगा लकी ड्रॉ और उसके बाद मेगा ड्रॉ। विजेताओं को करोड़ों के आकर्षक उपहार मिलेंगे। बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर कूपन भरना है। एक लकी कूपन आपको बना सकता है कार, बाइक, सोने की नेकलेस, एलईडी टीवी, माइक्रोवेव और मोबाइल फोन का मालिक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।