Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा खंडूड़ी पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए थे गिरफ्तार

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 09:17 AM (IST)

    रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए एसएसआइ हेमंत खंडूड़ी पर अब बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें अभी एसएसआइ की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। आधिकारिक रिपोर्ट मिलती है तो एसएसआइ के खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    दारोगा खंडूड़ी पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए एसएसआइ हेमंत खंडूड़ी पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें अभी एसएसआइ की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। उनका कहना है कि इस संबंध में अगर कोई आधिकारिक रिपोर्ट मिलती है तो एसएसआइ के खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसआइ हेमंत खंडूड़ी पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के पीआरओ भी रह चुके हैं। उससे पहले वह प्रदेश के विभिन्न थानों में तैनात रहे। हेमंत खंडूड़ी पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते हैं। कुछ समय पहले मौजूदा एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने उन्हें कैंट कोतवाली में तैनात किया था। एसएसआइ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। विभाग में हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है।

    अधिकारियों के प्रयास भी नहीं सुधार पा रहे खाकी की छवि

    पुलिस के आला अधिकारी भले ही खाकी की छवि को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले उत्तराखंड पुलिस पर खनन माफिया के साथ मिलीभगत के आरोप लगे थे। यह पहला मामला है, जब उत्तराखंड पुलिस के दारोगा को सीबीआइ ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

    यह भी पढ़ें- रिश्‍वत लेते पकड़े गए दारोगा हेमंत खंडूड़ी के घर पर सीबीआइ ने मारा छापा, साथ ले गई एक डायरी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner