उत्तराखंड घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दंपती और दो बच्चे घायल
उत्तराखंड के चकराता में दिल्ली से घूमने आए एक परिवार की कार पुरोडी-रावना डामटा मार्ग पर खाई में गिर गई। इस हादसे में दंपती और उनके दो बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार परिवार दिल्ली के आदेश नगर का रहने वाला है और वीकेंड पर चकराता घूमने आया था।

संवाद सूत्र, जागरण चकराता (देहरादून)। दिल्ली से चकराता घूमने आए एक दंपती की कार शनिवार को पुरोडी-रावना डामटा मोटर मार्ग पर होटल शिव सरोवर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दंपती और उनके दो बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने चारों घायल को खाई से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चकराता पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि वीकेंड पर उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदेश नगर के मनलिस पार्क निवासी शैंकी सचदेवा (38) पत्नी बीना सचदेवा (34) एवं डेढ़ वर्ष के पुत्र रुद्रांश व सात वर्ष की पुत्री जशविता सचदेवा के साथ कार से दिल्ली से चकराता घूमने आए थे। शनिवार को वे टाइगर फाल घूमने जा रहे थे।
इस दौरान दोपहर करीब तीन बजे पुरोडी-रावना डामटा मोटर मार्ग पर टाइगर फाल से करीब दो किलोमीटर पहले होटल शिव सरोवर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खाई में उतरकर कार में फंसे दंपती व दोनों बच्चों बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को सीएचसी चकराता पहुंचाया। उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand News: नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने पर उत्तराखंड सरकार ने लगाई रोक, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

पुरोड़ी रावना डामटा मोटर मार्ग पर कार हादसे के बाद सीएचसी चकराता में बैठे चोटिल। साभार कर्मी
सुरक्षा दीवार है टूटी, नहीं है क्रैश बैरियर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरोडी-रावना डामटा मोटर मार्ग पर जिस जगह से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है, वहां सड़क किनारे की सुरक्षा दीवार काफी समय से टूटी हुई है। साथ ही वहां पर क्रैश बैरियर भी नहीं है। इस संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।