Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने पर उत्तराखंड सरकार ने लगाई रोक, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 08:35 AM (IST)

    Uttarakhand News उत्तराखंड सरकार ने राज्य में नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने पर रोक लगा दी है। यह कदम उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में उठाया गया है। इससे उन लोगों को झटका लगा है जो नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने की उम्मीद कर रहे थे। सरकार ने हाल ही में नई नजूल नीति लागू की थी लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

    Hero Image
    Uttarakhand News: नैनीताल हाईकोर्ट की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Uttarakhand News: प्रदेश में नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के क्रम में शासन ने यह कदम उठाया है। इससे उन व्यक्तियों को झटका लगा है, जो नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने की आस लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी क्षेत्रों में नजूल भूमि पर काबिज लोग इस भूमि को फ्री होल्ड कराकर उन्हें मालिकाना हक देने की मांग उठाते रहे हैं। इसी क्रम में वर्ष 2009 में नजूल नीति लाई गई थी। बाद में यह मामला हाई कोर्ट में चला गया। वर्ष 2018 में अदालत ने इस नीति को असंवैधानिक करार दिया था।

    हाईकोर्ट ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने की प्रक्रिया पर रोक के आदेश दिए

    वर्ष 2021 में सरकार ने हाई कोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्टे दे दिया था, जिससे सरकार को राहत मिली। इसके पश्चात सरकार नई नजूल नीति लेकर आई। यह नीति एक साल के लिए थी, जिसे बाद में वर्ष 2023 तक के लिए बढाया गया। हाल में ही हाईकोर्ट ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने की प्रक्रिया पर रोक के आदेश दिए। अब इस क्रम में शासन ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस बारे मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। 

    ये भी पढ़ेंः बर्थडे स्पार्कल स्टिक में धमाके से घर में लग गई आग, लपटों ने फैलाई दहशत; परिवार के तीन सदस्य झुलसे

    ये भी पढ़ेंः 8 साल में 53 लाख रुपये खर्च फिर भी नहीं खुला रूम... इस कॉलेज में कमरा नंबर 16 की निगरानी में लगे हैं दो सिपाही