Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में उर्वशी रौतेला, मंदिर पर दिए बयान ने पकड़ा तूल; तीर्थ पुरोहितों ने उत्‍तराखंड डीजीपी को भेजा ज्ञापन

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:02 PM (IST)

    Urvashi Rautela Mandir अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताने पर उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताया है। महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने पुलिस से अभिनेत्री और यूट्यूब साइट पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उन्होंने गोपेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    Hero Image
    Urvashi Rautela Mandir : उर्वशी के मंदिर पर दिए बयान ने पकड़ा तूल। सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Urvashi Rautela Mandir :बदरीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताए जाने वाले बयान पर फिल्म अभिनेत्री का उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने विरोध किया है। दोनों समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को ज्ञापन भेजकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला व युट्यूब साइट पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी

    उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता प्रशांत डिमरी ने कहा कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के इस बयान से सनातन धर्म और मां उर्वशी देवी में आस्था रखने वालों की भावना आहत हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है।

    यह भी पढ़ें- UK Board Result 2025 Topper List: परिणामों में लड़के या लड़कियां किसने मारी बाजी? यहां देखें टॉपरों की लिस्‍ट

    ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि कि उर्वशी रौतेला और जिस साइट यह प्रसारण हुआ कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को इस मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल में उमेश सती, मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, सुरेश हटवाल, मनीष कोठियाल आदि मौजूद रहे।

    उर्वशी रौतेला पर कार्रवाई की मांग

    गोपेश्वर: श्री बदरीनाथ धाम में उर्वशी मंदिर को लेकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। गोपेश्वर थाने में स्थानीय लोगों अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के विरुद्ध रिपोट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- UBSE UK Board Result 2025 LIVE: हाईस्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं टॉपर अनुष्‍का शिक्षक की बेटी

    गोपेश्वर थाने में कि गई शिकायत में बताया कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा बदरीनाथ में स्थित उर्वशी मंदिर के ऊपर यह बयान दिया गया कि बदरीनाथ मंदिर में मेरे नाम का उर्वशी मंदिर है और यह मेरे ऊपर बना है, जिससे करोड़ों हिन्दू श्रद्धालुओं की धर्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उर्वशी रौतेला द्वारा इस प्रकार का अनर्गल एवं भ्रामक दावा करना न केवल असत्य है, बल्कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता को ठेस पहुंचाने का कार्य भी है।

    यह बयान सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है, जिससे जनता में खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।