UBSE UK Board Result 2025 LIVE: हाईस्कूल में किसान के बेटे ने मारी बाजी, 12वीं टॉपर अनुष्का शिक्षक की बेटी
UK Board 10th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। बोर्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी किया।

जासं, रामनगर। Uttarakhand Board Result Live: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। बोर्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी किया। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 तथा 12 वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में ऋषिकेश के आयुष रावत ने तीसरा स्थान हासिल कर शहरवासियों को गर्व महसूस कराया है। इससे पहले भी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में आयुष प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे थे। आयुष सोशल मीडिया से दूर रहकर पुस्तक अध्ययन को सफलता का मूल मंत्र मानते हैं।
हाईस्कूल में चंपावत जिला व इंटर में पिथौरागढ़ जिला परीक्षा परिणाम में अव्वल रहा।
पौड़ी के जीआईसी सीकू की छात्रा राधिका रावत ने हाईस्कूल में 22वीं रैंक प्राप्त की है।
SPVM गोपेश्वर की इंटरमीडिएट की छात्रा मेघा नेगी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली उत्तरकाशी की फलक भविष्य में डाक्टर बनना चाहती हैं। फलक ने पांच में से तीन विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। फलक के पिता अजीम खां सब्जी की दुकान चलाते हैं। वहीं मां शबिस्ता गृहणी हैं।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा के दसवीं के छात्र कमल सिंह चौहान ने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। 500 पूर्णांक में वह 496 अंक लेकर प्रदेश के टॉपर हैं। उनके पिता हरीश सिंह किसान तथा माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में श्रीनगर गढ़वाल के विद्या भारती के छात्रों का जलवा रहा। विद्या मंदिर श्रीकोट के सात छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई।
इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली की छात्रा नीलम असवाल ने 94.60 फीसदी अंकों के साथ 15 रैंक, प्रद्युमन ने 92.60 फीसदी अंकों के साथ 22वीं रैंक हासिल की। जबकि विद्यालय के रोहित सिंह रावत ने 92.40 अंकों के साथ की 23वीं रैंक हासिल की।
इधर हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर के पीयूष डंगवाल ने प्रदेश भर में 98 प्रतिशत के साथ छठवीं रैंक प्राप्त की। वहीं, विद्या मंदिर श्रीकोट की अक्षिता चमोली ने 96.60 अंकों के साथ 13वीं रैंक, संकल्प चौहान ने 96 प्रतिशत के साथ 16 वीं रैंक, रुद्र श्रीवास्तव ने 95.60 प्रतिशत के साथ 18वीं व आरुषि रावत ने 94.80 प्रतिशत के साथ 22 वीं रैंक हासिल की ।
नगर के भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के समृद्ध रावत ने 94.60 फीसदी के साथ हाईस्कूल में 23वीं रैंक प्राप्त की।
दसवीं में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई टिहरी की छात्रा कनकलता को प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल और मा शंकुंतला देवी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
- कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर 496/500 (99.20%)
- जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल 496/500 (99.20%)
- कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल 495/500 (99.00%)
- प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग 494/500 (98.80%)
- दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी 494/500 (98.80%)
- दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर 494/500 (98.80%)
ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में इंटरमीडिएट के छात्र आयुष सिंह रावत ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। उनके कुल 96.80% अंक हैं।
इस बार भी हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 फीसदी रहा है। इसमें 88.20 फीसदी लड़के पास हुए, जबकि 93.25 फीसदी लड़कियां पास हुईं।
उत्तराखंड बोर्ड में इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23 फीसदी रहा है। इसमें छात्र 80.10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं।
इंटरमीडिएट में टॉप फाइव में छह छात्र छात्राएं शामिल हैं। दूसरा स्थान दो स्टूडेंट हैं।
हाईस्कूल में टॉप फाइव में 18 छात्र छात्राएं शामिल हैं।
इंटरमीडिएट में राज्य में प्रथम स्थान पर आई अनुष्का राणा शिक्षक की बेटी हैं। अनुष्का के पिता राजकीय इंटर कालेज बड़ासी में भौतिक विज्ञान के शिक्षक हैं।
12वीं टॉपर लिस्ट में दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी की एक छात्रा भी शामिल।
इंटरमीडिएट में इस बार देहरादून के छात्रों का जलवा। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान देहरादून के छात्र छात्राओं के नाम।
10वीं में सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी की छात्रा कनकलता ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
केशव भट्ट ने 12वीं में दूसरा स्थान पाया है। आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 109713 विद्यार्थियों में से 83.23 प्रतिशत रहा है।
हाईस्कूल में विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है।
रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डा. मुकुल सती ने बताया कि वर्ष 2025 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 113690 छात्र-छात्राओं में से 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
परिणामों में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को योग्य घोषित किया गया है। थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है। जो छात्र न्यूनतम उत्तीर्ण अंक नहीं ला पाएं हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में हल्द्वानी हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज के जगदीश व बागेश्वर के विवेकानंद इंटर कालेज मंडलसेरा के कमल सिंह टॉपर बने हैं। इन दोनों के 99.2 प्रतिशत अंक हैं। इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कालेज बडासी देहरादून की अनुष्का टॉपर हैं। छात्रा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह टॉपर बने हैं। उन्होंने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://ubse.uk.gov.in/
https://uaresults.nic.in/
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। बस कुछ देर में नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट इन दो लिंक पर देख सकते हैं।
- https://ubse.uk.gov.in/
- https://uaresults.nic.in/
परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं।
11 मार्च तक चली परीक्षाओं के बाद चार अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। बोर्ड के साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा।
- उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां जिस भी कक्षा (हाई स्कूल या इंटरमीडिएट) का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जहां से उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हर साल लाखों परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। ऑनलाइन परिणाम देखने के दौरान वेबसाइट पर अधिक दबाव पड़ता है। इस बार बोर्ड की ओर से सभी विद्यालयों को एक विशेष आईडी दी गई है।
पिछले साल हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। जबकि, यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट 11 बजे जारी कर दिया जायेगा। नतीजों को लेकर डेट एवं समय की घोषणा पहले ही कर दी गई थी।
नतीजे जारी होते ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स इसी साइट से रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
यूबीएसई की ओर से रिजल्ट बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी शिक्षा मंत्री एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जायेगा।
10वीं और 12 वीं दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी शिक्षा मंत्री एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जारी किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के साथ ही दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र राज्य में टॉप पोजीशन हासिल करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 कुछ ही देर बाद ऑनलाइन माध्यम से UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी कर दिया जायेगा। नतीजे जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही टेबुलेशन रजिस्टर भी हाईस्कूल व इंटर के स्कूलों को भेज दिया जाएगा।टेबुलेशन रजिस्टर को टीआर के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा रजिस्टर है, जो परीक्षा के नतीजों को व्यवस्थित तरीके से दर्ज करने और संग्रहित करने के लिए उपयोग किया जाता है। एक तरह से यह परीक्षा के परिणामों का मूल रिकार्ड होता है।

बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम उत्तराखंड की वेबसाइट डब्ल्यूडबल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन के रिजल्ट एडमिट कार्ड आइकन व डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.सीओ.इन पर देख सकते हैं। शनिवार को परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली गई है। इस बार परिणाम पिछले साल की तुलना में दस दिन पहले घोषित किया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षा प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक हुई थी। परीक्षाओं के लिए राज्य में 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 165 संवेदनशील व पांच अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ होकर 11 मार्च तक हुई थी। जबकि मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से चार अप्रैल तक हुआ था। परिणाम के साथ ही वर्ष 2024 की सुधार परीक्षा द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित होगा।
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम कल शनिवार 19 अप्रैल को जारी होगा। बोर्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी करेंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 तथा 12 वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।