Weather Update: देहरादून में अंधड़ ने मचाई आफत, पेड़ टूटे और पोल गिरे; आधे शहर की बत्ती गुल
Weather Update रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और आधी चलने लगी। इसी के चलते सुभाषनगर चौक पर बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक मौसम बदलने से तेज आंधी और धूलभरी आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी से शहर के आधे हिस्से में बिजली गुल हो गई। कई जगहों पर पेड़ गिर गए। ऊर्जा निगम की टीमें बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटी हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: दून में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया। इसके साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अंधड़ ने दुश्वारियां बढ़ा दीं। धूल उड़ने से जहां आवाजाही प्रभावित हुई, वहीं टिन शेड, बैनर-होर्डिंग भी उड़ गए। शहर की विद्युत आपूर्ति पर भी अंधड़ का सीधा असर पड़ा। जगह-जगह फाल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
शहर के करीब आधे इलाकों में शाम को बत्ती गुल रही। कुछ क्षेत्रों में ऊर्जा निगम की ओर से अंधड़ के दौरान एहतियात के लिए पावर कट किया गया। रविवार शाम को दून में शाम को अचानक धूलभरी आंधी चलने लगी। इसके बाद झोंकेदार हवाओं ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। अंधड़ के दौरान लोग घरों में दुबक गए। सड़कों पर भी दोपहिया वाहन सवारों ने रुककर दुकानों व सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। इसके अलावा विद्युत लाइन आपस में टकराने से धमाकों के साथ बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
आंधी के चलते कर्जन रोड के समीप पेड़ गिर गया। हादसे में लोग बाल-बाल बचेl जागरण
तेज धमाके के बाद उड़ गया फ्यूज
पटेलनगर कारगी मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर का तेज धमाके के साथ फ्यूज उड़ गया, जिसे करीब एक घंटे बाद ठीक किया जा सका। उधर, नेहरू कालोनी स्थित एलआइसी बिल्डिंग के पास स्थित ट्रांसफार्मर में भी जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इससे पूरे इलाके की बिजली बाधित हो गई। ऐसे ही कई बड़ी आबादी क्षेत्रों में विद्युत उपकरणों में खराबी आने से आपूर्ति बाधित हो गई।
बिजली सही करने में जुटी रहीं टीमें
शहर के कई क्षेत्रों में देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी चलती रही। जाखन क्षेत्र के शिव विहार निवासी सावी गुरुंग ने बताया कि उनकी कालोनी में देर रात तक आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। ऊर्जा निगम की टीमें तारों को जोड़ने और उपकरणों की मरम्मत में जुटी रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।