Dehradun News: मॉल की छत पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर पांच युवक गिरफ्तार
देहरादून के जोगीवाला में मॉल ऑफ देहरादून की छत पर स्टंटबाजी करते हुए पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक कार और एक बाइक भी जब्त की है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार 15 अगस्त को सूचना मिली कि मॉल की छत पर कुछ लोग स्टंट कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आयोजकों तथा मॉल प्रबंधन के खिलाफ भी चालान किए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जोगीवाला के निकट मॉल ऑफ देहरादून की छत पर स्टंटबाजी का सामने आया है। पुलिस ने स्टंटबाजी दिखा रहे पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक कार व एक बाइक भी सीज की है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि मॉल ऑफ देहरादून की छत पर कुछ रैली कार एवं रेसर बाइक के माध्यम से स्टंट कर रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी जोगीवाला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पता चला कि दो मोटरसाइकिल सवार जोर-जोर से एक्सीलेटर देकर गाड़ी से धुआं निकाल रहे थे और शोरगुल कर रहे थे। ये दोनों व्यक्ति पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वहां से फरार हो गए।
छह का प्रयोग केवल पार्किंग के लिए
मॉल ऑफ देहरादून के प्रबंधन स्टाफ से पूछताछ करने पर पता चला कि छत का उपयोग केवल पार्किंग के लिए दिया गया था। रैली कार समूह का आमा कैफे में लंच का कार्यक्रम था। इस मामले में आयोजकों के 10 व्यक्तियों के चालान, जबकि मॉल ऑफ देहरादून प्रबंधन के 05 चालान पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए गए। न्यूसेंस पैदा करने वाले मोटरसाइकिल एवं कार को नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत सीज़ किया गया।
मॉल प्रबंधन को दी चेतावनी
मॉल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति के इस प्रकार के आयोजन भविष्य में न किए जाएं। जांच में यह भी पाया गया कि आयोजन “इन ड्राइव मोटर” नामक समूह की ओर से किया गया था। मॉल प्रबंधन को केवल इतना बताया गया था कि वे आमा कैफ़े में लंच करेंगे तथा छत पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करेंगे। लेकिन इनमें से दो युवक एक मोटरसाइकिल एवं एक कार सवार ने बर्न आउट किया, जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं जन असुविधा हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।