कोरोना की दूसरी लहर में 684 पुलिस जवान संक्रमित, 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को लग चुकी है वैक्सीन
Dehradun Coronavirus Update कोरोना संक्रमण से जारी जंग में फ्रंट लाइन में सीधी लड़ाई लड़ रहे और जनता से नियमों का पालन करा रहे उत्तराखंड पुलिस के 684 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Coronavirus Update कोरोना संक्रमण से जारी जंग में फ्रंट लाइन में सीधी लड़ाई लड़ रहे और जनता से नियमों का पालन करा रहे उत्तराखंड पुलिस के 684 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 10 अधिकारी एसपी रैंक के भी शामिल हैं। संक्रमित हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में 64 ऐसे हैं, जोकि कुंभ ड्यूटी करके आए हैं। अच्छी बात यह है कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीके की डबल डोज लगाई हुई थी, जिसके कारण किसी को भी हॉस्पिटलाइज्ड नहीं होना पड़ा है। एकमात्र महिला पुलिसकर्मी की तबीयत खराब बताई जा रही है। गर्भवती होने के कारण उन्हें टीका नहीं लग पाया था।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में अब तक 90 फीसदी पुलिसकर्मियों को डबल वैक्सीन लग चुकी है। अब सिर्फ बीमार पुलिसकर्मियों को ही टीका नहीं लग पाया है। इस कारण कोविड की दूसरी लहर के बीच पुलिस फोर्स काफी हद तक सुरक्षित है। इसलिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। डीजीपी ने बताया कि यदि आपको टीका लगाया जाता है, और फिर भी संक्रमण हो जाता है, तो टीकाकरण से बनी एंटीबॉडी आपको इससे लड़ने में मदद करेंगी। कोरोना का टीका लगाने में संकोच नहीं करें और जब आपकी बारी आए तो केंद्र पर जाकर टीका जरूर लगवाएं।
पहली लहर में 1981 हुए थे संक्रमित
कोरोना संक्रमण की पहली लहर में कुल 1981 जवान कोरोना से संक्रमित हुए थे। इनमें से 100 से अधिक जवानों को हॉस्पिटलाइज्ड होना पड़ा था और 07 जवानों की मृत्यु हुई थी। डीजीपी ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडलाइन का पालन कर ड्यूटी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।