Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun City Park में बच्चों-बुजुर्गों को मिलेगी एंट्री एकदम मुफ्त, मिनी लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे किताब

    Dehradun City Park देहरादून के सिटी पार्क में बच्चों और बुजुर्गों के लिए एंट्री बिल्कुल मुफ्त है। पार्क में मिनी लाइब्रेरी भी है जहां आप किताबें पढ़ सकते हैं। पार्क में स्केटिंग रिंग रीडिंग एरिया कैफेटेरिया ओपन एयर थिएटर और बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले एरिया भी है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पार्क की इन खूबियों को बताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    By Ankur Agarwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 08 Mar 2025 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    Dehradun City Park: सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास इस थीम पर बनाया जा रहा सिटी पार्क। साभार एमडीडीए

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun City Park: सहस्रधारा हेलीपैड के पास तरला नागल में बन रहे सिटी पार्क में हर वर्ग के लिए होंगी हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मनोरंजन के साथ ही ज्ञानार्जन और शाकाहारी भोजन के स्वाद का पूरा इंतजाम होगा। बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का पार्क में प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्केटिंग रिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए रीडिंग एरिया भी होगा। कैफेटेरिया और ओपन एयर थिएटर जैसे मनोरंजन के साधन व बच्चों के खेलने-कूदने के लिए किड्स प्ले एरिया भी होगा। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पार्क की इन सब खूबियों को बताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें- सरकार लाई महिलाओं के लिए नई योजना, International Women's Day पर हो रही लांच; मंत्रीजी बनेंगी पहली सवारी

    सिटी पार्क पर खर्च होंगे करीब 37 करोड़ रुपये

    शुक्रवार को एमडीडीए सभागार में शहर में प्रस्तावित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि सिटी पार्क पर करीब 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 20 करोड़ रुपये एमडीडीए और बाकी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि यह शहरवासियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।

    एमडीडीए। जागरण आर्काइव

    योग का रुझान रखने वालों के लिए एक्वा प्रेशर जोन और योग जोन भी होंगे। इसमें मिनी लाइब्रेरी भी बनेगी, जिसमें लोग किताबें लेकर पार्क के रीडिंग एरिया में बैठकर पढ़ सकेंगे। पार्क में दो ट्री हाउस बनाए जाएंगे। बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, सीएफओ संजीव कुमार, मुख्य अभियंता हरीश चंद्र राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

    होली के बाद नए आढ़त बाजार में दुकानों का आवंटन

    बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष ने देहराखास में बन रहे नए आढ़त बाजार को लेकर भी प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि होली के तत्काल बाद बाजार के व्यापारियों के साथ वार्ता बुलाई जाए और सहमति से दुकानों की आवंटन प्रक्रिया को शुरू किया जाए।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: अभी ठंड गई नहीं! होली से पहले फिर करवट ले सकता है मौसम, Snowfall के आसार

    इसके साथ ही गंगोत्री विहार में जहां मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी, वहां लगाए गए पेड़ों को संरक्षित करते हुए शानदार पार्क विकसित करने के निर्देश भी दिए गए। आवासीय नक्शों के निस्तारण की स्थिति पर संतोष जताते हुए उपाध्यक्ष ने आवासीय मानचित्रों के लंबित मामलों का निस्तारण तेजी से करने के निर्देश दिए।

    एमडीडीए खुद पूरी करेगा इंदिरा मार्केट परियोजना

    इंदिरा मार्केट परियोजना की प्रगति को लेकर एमडीडीए उपाध्यक्ष ने असंतोष जताया। उन्होंने कार्य में तेजी न लाने पर ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने और इस कार्य को पूरा करने के लिए प्राधिकरण को जिम्मेदारी लेने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र इसका प्रारूप तैयार किया जाए कि प्राधिकरण किस तरह से परियोजना को पूरा कर सकता है।

    उपाध्यक्ष ने साडा के अधीन डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर का भी नियोजित विकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन इलाकों में अवस्थापना व पार्क निर्माण आदि का कार्य प्राथमिकता पर करने को कहा गया। उपाध्यक्ष ने विकासनगर में लैंड बैंक बनाने के भी निर्देश दिए। लैंड बैंक को लेकर विकासनगर में जो भूमि चिह्नित की गई, उन पर भी चर्चा की गई। प्राधिकरण में हाल में तैनात हुए नए अवर अभियंताओं को कार्यभार आवंटन के निर्देश भी दिए गए।

    दून व ऋषिकेश में बनेंगी पार्किंग

    यातायात सुधार के दृष्टिगत एमडीडीए उपाध्यक्ष ने देहरादून की पुरानी तहसील व ऋषिकेश में पार्किंग का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग के अभाव में लोग वाहन यहां-वहां खड़ा देते हैं, जिससे यातायात जाम होता है। पार्किंग बनने से इन क्षेत्रों में जाम की समस्या को दूर किया जा सकेगा।

    एमडीडीए का पूरा प्रयास है कि शहर का सुनियोजित विकास सुनिश्चित हो। इसी के दृष्टिगत प्राधिकरण की ओर से संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सभी परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। - बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष एमडीडीए