Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा पर 30 जून को होगा फैसला, एचआरडी मंत्री ने बुलाई है बैठक

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 08:40 PM (IST)

    स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा पर फैसला 30 जून को देश के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से बुलाई गई बैठक में होगा।

    स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा पर 30 जून को होगा फैसला, एचआरडी मंत्री ने बुलाई है बैठक

    देहरादून, जेएनएन। महाविद्यालयों को खोलने और स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा पर फैसला 30 जून को देश के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से बुलाई गई बैठक में होगा। यह बात उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने राजपुर डिग्री कॉलेज की ओर से आयोजित ई-कॉन्फ्रेंस में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को कॉलेज के गणित विभाग ने ई- कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, सरकार का प्रयास है कि नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन शिक्षा का समावेश किया जाए। कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षा पद्धति काफी लाभकारी साबित हुई। इस समय प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की ओर से ई-लर्निग और वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। मैंने खुद कई ऑनलाइन संगोष्ठियों में भाग लिया है।

    उन्होंने बताया कि आगामी सत्र में प्रदेश के महाविद्यालयों में 92 फीसद स्थायी प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही शत-प्रतिशत कॉलेजों में प्राचार्य तैनात किए जाएंगे। ई-कॉन्फ्रेंस में पांच सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतपाल सिंह साहनी, कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एमसी जोशी, अकादमिक सलाहकार डॉ. एके पडलिया ने भी विचार रखे।

    उपयोगी साबित होगी कॉन्फ्रेंस

    उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. कुमकुम रौतेला ने कहा कि यह ई- कॉन्फ्रेंस उपयोगी साबित होगी। देश के अलावा विदेशों के गणित विशेषज्ञों ने भी अपने शोध और अनुभव ई-कॉन्फ्रेंस में साझा किए। छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: CBSE and CISCE Board Exam: बोर्ड परीक्षा निरस्त होने से दून रीजन के डेढ़ लाख छात्र-छात्रों को राहत

    100 शोधपत्र होंगे प्रकाशित

    रायपुर डिग्री कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष और ई-कॉन्फ्रेंस की आयोजक प्रो. अनिता तोमर ने कहा कि 14 देशों के गणित प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी भी अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। जिन्होंने नवीन शोधों पर अपने प्रकाशित पत्र प्रस्तुत किए। ई-कॉन्फ्रेंस में चयनित 100 शोध पत्रों को ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा।

    यह भी : NEET PG 2020: नीट के तहत अब 30 जून तक कर सकते हैं कॉलेज रिपोर्टिंग