Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्ति की हत्या, झगड़े के बाद गले व सीने पर चम्मच से किए कई वार

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 02:28 PM (IST)

    Dehradun News देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो दिन पहले दोनों पक्षों में किसी बात को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dehradun News : मांडुवाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र. Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun News : प्रेमनगर स्थित नशामुक्ति केंद्र में में इलाज करा रहे पंजाब के दो युवकों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी एक व्यक्ति के गले व सीने पर नुकीली चम्मच से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। दो दिन पहले दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि बदले की नीयत से आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमनगर स्थित मांडूवाला में कर्मा वेलफेयर सोसाइटी नाम से नशामुक्ति केंद्र संचालित हो रहा है, जहां पर 56 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। नशामुक्ति केंद्र में बठिंडा पंजाब निवासी हरमनदीप सिंह व गुरदीप सिंह भी इलाज करवा रहे हैं। इसी माह आठ अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ के हापुड रोड ग्राम जाहिदपुर निवासी 52 वर्षीय अजय कुमार को भी उनके स्वजनों ने नशा छुड़वाने के लिए केंद्र में भर्ती कराया था।

    किसी बात को लेकर हुई थी बहस

    मंगलवार को अजय की हरमनदीप व गुरदीप से किसी बात को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान अजय ने गाली-गलौज की थी। उस समय नशामुक्ति केंद्र के स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कर विवाद शांत करा दिया था।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल, पारा @40; आज गर्मी से राहत के आसार

    पुलिस के अनुसार गुरुवार को अजय सिंह नाश्ता करने के बाद कमरा नंबर आठ में सो रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बदला लेने की नीयत से हरमनदीप सिंह व गुरदीप सिंह उसके कमरे में घुसे। इनमें एक ने अजय का मुंह दबाया और दूसरे ने चम्मच के पीछे वाले नुकीले हिस्से से उसके गले व छाती पर कई प्रहार किए। इससे अजय लहूलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई।

    हत्या के बाद फरार होने की फिराक में थे

    पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों ने अजय के गले व छाती पर तब तक प्रहार किया, जब तक वह अचेत न हो गया। उसे खून से लथपथ हालात में छोड़कर आरोपित अपने कमरे में चले गए। नशामुक्ति केंद्र का स्टाफ जब कमरे में दाखिल हुआ तो तब तक अजय की मृत्यु हो चुकी थी। केंद्र स्टाफ ने तत्काल घटना की सूचना प्रेमनगर थाने में दी।

    थानाध्यक्ष मोहन सिंह पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित फरार होने की फिराक में थे, लेकिन ताला लगा होने के चलते वह भाग नहीं पाए।

    शराब की लत के कारण लाए गए थे अजय

    जांच के बाद पुलिस ने बताया कि अजय कुमार को शराब की लत थी। परेशान स्वजनों ने नशा छुड़वाने के लिए 17 दिन पहले ही उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। वहीं, हरमनदीप व गुरदीप लंबे समय से ब्राउन शुगर के सेवन के आदि बताए जा रहे। हरमनदीप इससे पूर्व भी तीन बार जबकि गुरदीप एक बार इसी नशामुक्ति केंद्र में भर्ती हो चुके हैं। केंद्र से घर जाने के बाद वह दोबारा नशे का सेवन करने लगे, जिसके चलते हरमनदीप को इसी 13 अप्रैल जबकि गुरदीप को 31 मार्च को फिर भर्ती कराया गया था।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: आतंकी बर्बरता के खिलाफ देश एक साथ, उत्‍तराखंड में सड़कों पर लोग; बोले- 'खौल रहा खून' Photos

    पूर्व विवाद के चलते आरोपितों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपिताें ने चम्मच से नशा छुड्वाने के लिए भर्ती हुए व्यक्ति की हत्या की। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। - अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक