Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश क्षेत्र में एटा के युवक का शव पेड़ से लटका मिला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2018 03:23 PM (IST)

    लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत नीलकंठ मार्ग पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। उसकी पहचान एटा उत्तरप्रदेश निवासी के रूप में हुई। युवक पिछले पंद्रह दिन से घर से लापता था।

    ऋषिकेश क्षेत्र में एटा के युवक का शव पेड़ से लटका मिला

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत नीलकंठ मार्ग पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। उसकी पहचान एटा उत्तरप्रदेश निवासी के रूप में हुई। युवक पिछले पंद्रह दिन से घर से लापता था। 

    लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना मिली कि नीलकंठ मार्ग पर जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। उसके पास मिले बैग की तलाशी लेने पर वोटर कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर पहचान शिवानंद पुत्र धनीराम सिंह निवासी मकान नं. 267 सुल्तानपुर, तहसील अलीगंज जिला एटा उत्तरप्रदेश के रूप में की गई। पुलिस ने जब मृतक के पिता धनीराम से भी संपर्क साधा। 

    उन्होंने बताया कि शिवानंद पंद्रह दिन पूर्व घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि परिजन ऋषिकेश पहुंच गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: संविदा से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया

    यह भी पढ़ें: युवती ने खाया जहर, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा मामला

    यह भी पढ़ें: महिला पीआरडी कर्मी ने तहसीलदार से परेशान होकर खाया जहर