संविदा से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया
वन विभाग में संविदा नौकरी से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बाजपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: वन विभाग में संविदा नौकरी से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
ग्राम खंबारी निवासी भीम ङ्क्षसह (42) पुत्र संतोख सिंह ने सुबह घर के आंगन में खुद को बंदूक से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार में खलबली मच गई। आंगन में तड़प रहे जख्मी भीम सिंह को आनन-फानन में ही निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी आयुष अग्रवाल, एसएसआइ सुशील कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक वन विभाग में संविदा के तहत कार्यरत था, जिसे वन विभाग ने कुछ समय पहले हटा दिया था। तभी से वह अवसाद में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।