महिला पीआरडी कर्मी ने तहसीलदार से परेशान होकर खाया जहर
अल्मोड़ा जिले की खाडी चौकी क्षेत्र में एक महिला ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की। लेकिन ऐन वक्त पर उसेे अस्पताल में भर्ती करा लिया गया।
चौखुटिया, [जेएनएन]: अल्मोड़ा जिले में महिला पीआरडी कर्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत और भी बिगड़ गर्इ।
खीडा चौकी क्षेत्र में एक महिला पीआरडी कर्मी ने घर में जहरीला पदार्थ पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में उसे सीएचसी लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रानीखेत रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि महिला ने तहसील नाजिर पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। इस बाबत महिला ने लिखित नोट भी छोड़ा है। फिलहाल मामले में अभीतक कोर्इ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुर्इ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।