Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगोली और पेंटिंग के साथ डीएवी छात्र संघ समारोह का आगाज Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 25 Feb 2020 09:56 AM (IST)

    छात्र-छात्राओं की ओर से बनाई गई बेहतरीन मेहंदी रंगोली व पेंटिंग के साथ डीएवी पीजी कॉलेज का छात्र संघ समारोह सोमवार से शुरू हो गया।

    Hero Image
    रंगोली और पेंटिंग के साथ डीएवी छात्र संघ समारोह का आगाज Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। छात्र-छात्राओं की ओर से बनाई गई बेहतरीन मेहंदी, रंगोली व पेंटिंग के साथ डीएवी पीजी कॉलेज का छात्र संघ समारोह सोमवार से शुरू हो गया। पांच दिवसीय समारोह में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    सोमवार को कॉलेज सभागार में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव कविंद्र इष्टवाल, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विपुल मैंदोली व लोक गायिका सोनिया आंनद ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने रंगोली का अवलोकन कर रंगोली, मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का संचालन डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने किया। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा, महासचिव नीरज चौहान, उपाध्यक्ष पारितोष, कोषाध्यक्ष ऋषि चौहान, विवि प्रतिनिधि राजेश भट्ट के अलावा कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।  

    रंगोली में प्राची, पेटिंग में नैयारेन प्रथम प्रथम

    इसके बाद मेंहदी प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी साइबा, प्रिया पासी, साक्षी आर्य व ङ्क्षरकी वर्मा को सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्राची जायसवाल, संध्या प्रजापति, आइशा व करिश्मा नेगी क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल किया। पेटिंग में नैयारेन प्रथम, अभिवत्स द्वितीय, गुरमीत कौर तृतीय व क्षितिज चौथे स्थान पर रहे।

    यह भी पढ़ें: कूर्मांचल परिषद ने पारंपरिक गीतों के साथ मनाई बैठकी होली Dehradun News

    आठ को छात्रों के लिए खुले रहेंगे वाडिया के संग्रहालय

    वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में चार दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह शुरू हो गया है। पहले दिन स्कूली छात्रों के लिए विज्ञान की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं, विज्ञान सप्ताह के तहत 25 फरवरी को हि‍दी निबंध प्रतियोगिता, 26 को हिंदी व अंग्रेजी नारा प्रतियोगिता व 28 फरवरी को प्रख्यात विज्ञानी डॉ. हर्ष गुप्ता 'भूकंप एवं सुनामी' विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके अलावा 28 तारीख को ही छात्रों के लिए ओपन-डे रहेगा। इस दिन छात्र सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक संस्थान के विभिन्न संग्रहालयों का भ्रमण कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: दिलों को जोड़ने का काम करे युवा पीढ़ी: फिरोज खान