Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में दरगाह पर बवाल : भाजपा नेता तरुण विजय ने उठाए सवाल, कहा- उत्‍तराखंड में इस्लामीकरण को दिया जा रहा बढ़ावा

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 07:55 AM (IST)

    Dargah in Rangers College Dehradun भाजपा नेता तरुण विजय ने भारतीय वन अनुसंधान केंद्र के कान्वेंट रोड स्थित रेंजर्स कालेज के पुराने परिसर में बनी दरगाह पर सवाल उठाए हैं। शनिवार को राज्यसभा के पूर्व सदस्य तरुण विजय के ट्वीट इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।

    Hero Image
    Dargah in Rangers College Dehradun : राज्यसभा के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण विजय

    राज्य ब्यूरो, देहरादून : Dargah in Rangers College Dehradun : राज्यसभा के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण विजय ने भारतीय वन अनुसंधान केंद्र के कान्वेंट रोड स्थित रेंजर्स कालेज के पुराने परिसर में बनी दरगाह पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेंजर्स कालेज के भीतर दरगाह बना दी गई है। सभी नियमों को ताक पर रख कर अलग से प्रवेश दिया गया है। वन विभाग के संरक्षण में इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने यह प्रश्न भी किया कि क्या करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकतांत्रिक संवैधानिक शासन पर पूरा विश्वास

    पहले ट्वीट में दरगाह के लिए सरकार पर सवाल उठाने के बाद तरुण विजय ने बाद में एक और ट्वीट किया कि सभी इस विषय को लेकर गंभीर हैं। राज्य सरकार इस तरह की अवैध गतिविधियों का संज्ञान ले रही है। हमें हमारे लोकतांत्रिक संवैधानिक शासन पर पूरा विश्वास है। हम मजबूती से अपने नेता पुष्कर सिंह धामी के साथ खड़े हैं। वह हम में से एक हैं और हमें उन पर विश्वास है।

    इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए ट्वीट

    शनिवार को राज्यसभा के पूर्व सदस्य तरुण विजय के ट्वीट इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। उन्होंने रेंजर्स कालेज में बनी दरगाह की तस्वीरों को भी ट्विटर पर साझा करते हुए इस पर सवाल उठाए। उन्होंने एक और ट्वीट में देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी के हवाले से बताया कि वन विभाग का इस दरगाह से कोई लेना देना नहीं है और यह वन अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत है। यही नहीं तरुण विजय ने इसके बाद दून अस्पताल स्थित दरगाह का जिक्र किया।

    कब्र पूजा, हिंदू धर्म में पाप और इस्लाम धर्म के भी विरुद्ध

    उन्होंने कहा कि कब्र पूजा, हिंदू धर्म में पाप और इस्लाम धर्म के भी विरुद्ध है। उन्होंने फिर सवाल दागा कि जो दोनों धर्मों में प्रतिबंधित है, उसे अनुमति क्यों दी जा रही है। इस संबंध में देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी नितीशमणि त्रिपाठी ने कहा कि यह दरगाह वन विभाग के अंतर्गत नहीं आती है। वहीं वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) की निदेशक डा रेणु सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद ही इस पर टिप्पणी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें :- Jumme ki Namaz: उत्‍तराखंड के एक स्‍कूल में जुमे की छुट्टी के फरमान ने पकड़ा तूल, शिक्षा मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश