Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jumme ki Namaz: उत्‍तराखंड के एक स्‍कूल में जुमे की छुट्टी के फरमान ने पकड़ा तूल, शिक्षा मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 09:16 PM (IST)

    Jumme ki Namaz उत्‍तराखंड के देहरादून जनपद के विकासनगर में एक स्‍कूल में जुमे पर दोपहर बाद छुट्टी के एलान के मामले ने तूल पकड़ा लिया है। मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    पब्लिक स्कूल में शुक्रवार के दिन दोपहर बाद छुट्टी करने केमामले में शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई की बात कही है।

    संवाद सहयोगी, गोपेश्‍वर (चमोली)। देहरादून के विकासनगर के ब्राइट एंजेल्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा जूमे के दिन (शुक्रवार) दोपहर बाद छुट्टी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कार्रवाई की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने  बनाए हैं छूट्टी के नियम

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूल में छूट्टी के नियम बनाए गए हैं और गजटेड छुट्टी घोषित हैं। कोई भी इससे अलग उलंघन करेगा तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने यह बात आज चमोली दौरे के दौरान कही।

    यह है पूरा मामला

    देहरादून के पछवादून के जीवनगढ़ स्थित ब्राइट एंजेंल्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार के दिन छुट्टी की सूचना बच्चों की डायरी में अंकित होने पर अभिभावकों में भारी आक्रोश पनप गया। स्कूल प्रबंधन ने समुदाय विशेष के आधार पर प्रत्येक शुक्रवार जुमे की नमाज (Jumme ki Namaz) के दिन को छात्रोंकी छुट्टी करने का निर्णय लिया है।

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ मामला

    इसकी जानकारी होते ही सामाजिक संगठन भी भड़के उठे। पूरा मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। नाराज लोग पुलिस-प्रशासन से शिक्षण संस्थान में नियमों के विपरीत इस तरह के निर्णय को इस्लामिक कट्टरता को बढ़ावा देने वाला बताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    एसडीएम ने दी सख्त हिदायत

    वहीं, स्थानीय अभिसूचना की तत्परता से पूरा प्रकरण प्रशासन के संज्ञान में भी आ गया। एसडीएम ने संबंधित स्कूल प्रबंधन को अपने कार्यालय बुलाकर सख्त हिदायत दी। स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए लिखित में माफी भी मांगी है।

    स्टाफ सुविधा के लिए किया ऐसा

    स्कूल निदेशक ले. कर्नल कादिर हुसैन का कहना है कि उनके स्कूल ब्राइट एंजेल्स द्वारा स्टाफ सुविधा के लिए प्रत्येक शुक्रवार के दिन 12:30 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की टिप्पणियां किया जाना ज्ञात हुआ है।

    स्कूल प्रबंधन ने मांगी क्षमा

    जिसको लेकर प्रशासन के निर्देश पर स्कूल प्रबंधक द्वारा निर्णय लिया गया कि स्कूल प्रत्येक दिन पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को 12:30 तक ही खोले जाने वाले निर्णय से स्थानीय व्यक्तियों व अविभावकों को यदि किसी प्रकार का कष्ट हुआ हो, उसके लिए स्कूल प्रबंधन क्षमा प्रार्थी है।