व्यापारी की पत्नी से 40 लाख रुपये की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, विदेशी वाट्सएप नंबरों का करती थी इस्तेमाल
उत्तराखंड एसटीएफ ने ऋषिकेश में एक साइबर ठग महिला को गिरफ्तार किया जो विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल करके लोगों को ठगती थी। आरोपित महिला पंजाब की रहने वाली है और उसने देहरादून के एक व्यापारी की पत्नी से 40 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन सिम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। विदेशी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर दून के व्यापारी की पत्नी से 40 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाली आरोपित महिला को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है।
आरोपित महिला मूल रूप से पंजाब के तरनतारन की रहने वाली है, जोकि घूमने के लिए उत्तराखंड आई थी। पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला से दो मोबाइल फोन जिनमें अलग-अलग वाट्सएप अकाउंट्स एक्टिव थे, दो फर्जी सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड व पासबुक बरामद किए हैं।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एक महिला ने मई माह में पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी कि अज्ञात महिला ने उन्हें वाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से काल कर खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया।
महिला ने वाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से विश्वास जीतकर उन्हें गोल्ड का बिजनेस शुरू करने के लिए रा मैटेरियल खरीदने के नाम पर उससे 40 लाख रुपये स्थानांतरित करवाए। ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए अंतरराष्ट्रीय वाट्सएप नंबर, फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया। इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर विवेचना निरीक्षक आशुष गुसांई को सौंपी गई।
साइबर पुलिस की टीम ने घटना में इस्तेमाल बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, वाट्सएप की जानकारी के लिए संबंधित बैंकों, सर्विस प्रदाता कंपनियों, मेटा कंपनी से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया।
विवेचना में रमनदीप कौर निवासी सराली कलां, जिला तरनतारन, पंजाब का नाम सामने आया। पुलिस टीम लगातार आरोपित की तलाश में जुटी रही। इसी बीच सूचना मिली कि रमनदीप कौर उत्तराखंड घूमने के लिए आई है, जिसे ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र, देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि रमनदीप कौर ने साइबर अपराध के लिए जिन बैंक खातों का इस्तेमाल किया, उसमें मात्र एक-दो महीने में ही लाखों रुपयों का लेन-देन हुआ है। जांच में यह भी सामने आया कि महिला ने गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया।
साइबर ठग महिला के विदेश में भी हैं संपर्क
पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि महिला के तार विदेश से भी जुड़े हुए हैं। महिला रमनदीप कौर विदेशी नंबरों को वाट्सएप पर एक्टिव करवाती थी और इसी विदेशी नंबर से वाट्सएप काल से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देती थी। महिला की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्य भी एसटीएफ के हत्थे चढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।