Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: जमातियों की सूचना पर पुलिस ने लगाई दौड़, लॉकडाउन से पहले आए 18 लोग भेजे क्‍वारंटाइन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 05:04 PM (IST)

    जमातियों की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। खुड़बुड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पता चला कि यहां जो लोग आए हैं वह सहारनपुर से लॉकडा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus: जमातियों की सूचना पर पुलिस ने लगाई दौड़, लॉकडाउन से पहले आए 18 लोग भेजे क्‍वारंटाइन

    देहरादून, जेएनएन। मच्छी बाजार में जमातियों की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। खुड़बुड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पता चला कि यहां जो लोग आए हैं, वह सहारनपुर से लॉकडाउन से पहले ही आ गए थे। लॉकडाउन होने के कारण वह फंस गए। खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि मच्छी बाजार में एक परिवार के यहां बेटा हुआ। ऐसे में उनके 18-19 रिश्तेदार मार्च में लॉकडाउन से पहले सहारनपुर से देहरादून पहुंच गए। इसी बीच लॉकडाउन हो गया। वहीं, सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति कैंट क्षेत्र में किसी अधिकारी के यहां काम करता है जो उस परिवार का ही रिश्तेदार है। कैंट क्षेत्र में दाखिल होने पर प्रतिबंध के कारण वह भी मच्छी बाजार में अपने रिश्तेदार के यहां ही रह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को उसने किसी की मदद से कैंट क्षेत्र से अपने कुछ कपड़े और अन्य सामान से भरे दो बैग बाहर निकलवाए और मच्छी बाजार लेकर पहुंचा। ऐसे में लोगों को लगा कि कोई बाहर से जमाती आए हैं। स्थानीय लोगों ने नगर कोतवाली और पुलिस चौकी खुड़बुड़ा में फोन घुमाने शुरू कर दिए। एसओ ने बताया कि घर में रह रहे करीब 18-19 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। बुधवार को सभी को टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।

    मोहिनी रोड से एमडीडीए पुल तक रास्ता बंद

    भगत सिंह कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने कॉलोनी सील कर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने नदी क्षेत्र वाला एरिया भी पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी कि लोग नदी को पार करके दूसरी तरफ प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने यह कार्रवाई की।

    राजपुर के एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि भगत सिंह कॉलोनी क्षेत्र को सील किया गया है, लेकिन नदी वाला क्षेत्र बंद नहीं था। ऐसे में लोगों के इधर-उधर जाने की आशंका थी। प्रशासन को पत्र लिखकर नदी क्षेत्र भी बंद करवाने की अनुमति मांगी गई थी। अनुमति मिलने के बाद मोहनी रेाड पुलिया से लेकर एमडीडीए पुल तक करीब एक किलोमीटर नदी का एरिया पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब यहां से कोई आ जा नहीं सकेगा।

    यह भी पढ़ें: गुफाओं में छिपे छह विदेशी चढ़े पुलिस के हत्थे, किया गया क्वारंटाइन; बताई गुफा में रहने की वजह

    आजाद कॉलोनी में लोगों से जानी समस्याएं

    आजाद कॉलोनी को सील करने के बाद मंगलवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं पूछीं। सीओ अनुज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में राशन और चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। इसके अलावा जब भी क्षेत्र में एटीएम या अन्य जरूरत होगी तो पूरी कर ली जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Lockdown का उल्लंघन करने पर विदेशी नागरिकों को अनोखी सजा, 500 बार लिखनी पड़ी ये बात