सरकार की हड़ताली कर्मियों से अपील, कोरोना वायरस के इस संकट में राज्यवासियों की करें चिंता
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सामान्य-ओबीसी वर्ग के हड़ताली कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है।
देहरादून, राज्य ब्यूरो। पदोन्नति में आरक्षण के मसले को लेकर जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल ने सरकार की पेशानी पर बल डाल दिए हैं। कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर सरकार ने कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसे समय में जब महामारी का संकट सिर पर है, उसे देखते हुए कर्मचारियों को पहली चिंता राज्यवासियों की करनी चाहिए।
विधानसभा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री से जब कर्मचारियों के आंदोलन और गुरुवार से आवश्यक सेवाएं ठप करने के एलान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे समय में जब महामारी का संकट सिर पर हो। फिर ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति नहीं कि कर्मचारियों को आपातकालीन सेवाएं बाधित करनी पड़ें। इस संकट के समय उनकी पहली चिंता राज्यवासियों की होनी चाहिए, जिसके लिए उन्हें रोजगार मिला है और तनख्वाह मिल रही है।
उधर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी कर्मचारियों से राज्यहित में हड़ताल वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस दुनियाभर में आपदा के प्रकोप के रूप में फैल रहा है। देश में भी नए मरीज चिह्नित हो रहे हैं। हालांकि, राज्य में कोरोना का कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं है, लेकिन सरकार सभी स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम को युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट सत्र में विभागों द्वारा परफार्मेंस बजट व आउटकम बजट तैयार कर सदन में पेश किया जाना है। साथ ही यह वित्तीय वर्ष में विभागों के खर्च का अंतिम व महत्वपूर्ण समय है।
यह भी पढ़ें: जनरल-ओबीसी कर्मियों ने परिवार समेत किया होली बहिष्कार
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य प्रशासन के समक्ष मौजूदा परिस्थितियों में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे लोकहित प्रभावित होने की आंशका उत्पन्न हो चुकी है। ऐसे में राज्य के सर्वांगीण विकास और सभी हितों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को अपना आंदोलन तत्काल वापस लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।