Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीसी की छोटी सूची को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उभरी टीस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 20 Apr 2018 05:15 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्यों की सूची में कम कार्यकर्ताओं को जगह मिलने की टीस भी उभरी। खफा कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एडजस्ट करने का भरोसा दिलाया।

    पीसीसी की छोटी सूची को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उभरी टीस

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: कांग्रेस की दिल्ली में प्रस्तावित सामाजिक सद्भाव रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित गढ़वाल क्षेत्र की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्यों की सूची में कम कार्यकर्ताओं को जगह मिलने की टीस भी उभरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने खफा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पीसीसी के साथ ही पार्टी में अन्य अहम स्थानों पर कार्यकर्ताओं को एडजस्ट किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित गढ़वाल क्षेत्र के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक में हरिद्वार से आए राव आफताब ने पीसीसी सूची में कम लोगों को जगह मिलने पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा कि इससे सक्रिय कार्यकर्ताओं को मायूसी मिली है। 

    इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस परिवार काफी बड़ा है। सभी को एआइसीसी या पीसीसी में शामिल करना मुमकिन नहीं है। लेकिन, आगे पीसीसी की अगली सूचियों और संगठन में अहम पदों में सक्रिय पार्टी सदस्यों को स्थान दिया जाएगा। 

    बैठक में निकाय चुनाव में भी दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत से प्रदर्शन करने पर जोर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल व मंत्री प्रसाद नैथानी ने संगठन को मजबूत करने की पैरवी की। 

    उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में एकजुटता के साथ दमदार प्रदर्शन की दरकार है। सरकार की नाकामी को जनता के बीच ले जाना होगा। वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण तय होने तक जिलेवार तैनात पर्यवेक्षक अलग-अलग वर्गों में मजबूत दावेदारों को तलाश करें।

    यह भी पढ़ें: चिह्नित राज्य आंदोलनकारी करेंगे विधायकों का घेराव

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: पूर्व विधायक ने सौंपी आवेदकों की सूची

    यह भी पढ़ें: कुछ शक्तियां नहीं चाहती दलित शिक्षित हों: मदन कौशिक