Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाय चुनाव: पूर्व विधायक ने सौंपी आवेदकों की सूची

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 18 Apr 2018 05:08 PM (IST)

    महानगर कांग्रेस कार्यालय में जिला पर्यवेक्षक पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने महानगर पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने आवेदकों की सूची सौंपी।

    निकाय चुनाव: पूर्व विधायक ने सौंपी आवेदकों की सूची

    देहरादून, [जेएनएन]: राजपुर रोड के पूर्व विधायक राजकुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के निकाय चुनाव के लिए 28 आवेदनकर्ताओं की सूची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी।

    सोमवार को महानगर कांग्रेस कार्यालय में जिला पर्यवेक्षक पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने महानगर पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने वार्ड स्तर पर पार्षद प्रत्याशियों के आवेदन को जांच के लिए प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने आवेदनकर्ताओं के सक्रिय सदस्यता नंबर, प्रारंभिक सदस्यता नंबर व कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के प्रमाणों को भी प्रस्तुत करने को कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को पकोड़े बेचने की सलाह देकर युवाओं का मजाक उड़ाया है। युवा इसका जवाब निकाय व लोकसभा चुनाव में देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी मेडिकल फीस वृद्धि का अधिकार मेडिकल विश्वविद्यालयों को देकर अपनी युवा विरोध मानसिकता का परिचय दिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के लिए एकजुटता होने का आह्वान किया।

    यह भी पढ़ें: कुछ शक्तियां नहीं चाहती दलित शिक्षित हों: मदन कौशिक

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक धामी समेत दर्जनों कांग्रेसी गिरफ्तार व रिहा

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम ने दलितों संग लंगर छक दिया समरसता का संदेश