Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में युवाओं पर दांव खेलेगी कांग्रेस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:47 AM (IST)

    उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस पंचायत चुनाव में युवाओं को तरजीह देने जा रही है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने युवा संगठनों से सक्रिय युवाओं को चिहिनत करने को कहा है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में युवाओं पर दांव खेलेगी कांग्रेस

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस पंचायत चुनाव में युवाओं को तरजीह देने जा रही है। नए पंचायती राज कानून में दो बच्चों और शैक्षिक योग्यता की पाबंदी ने बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों को चुनाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हाईकोर्ट से नए कानून को लेकर कोई आदेश पारित नहीं होने की स्थिति में पार्टी के लिए युवाओं पर दांव खेलना मजबूरी भी बन गया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि युवक कांग्रेस के साथ ही एनएसयूआइ को भी पंचायतों में सक्रिय युवाओं को चिहिनत करने को कहा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार नया पंचायती राज कानून लागू कर चुकी है, हालांकि इसे एक संगठन की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कांग्रेस को यह उम्मीद है कि हाईकोर्ट से उक्त कानून के आधार पर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरकार को दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। इसके बावजूद पार्टी नए कानून के मुताबिक भी चुनाव की तैयारी में जुटी है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ना होगा महंगा, जानिए कितनी हुई जमानत राशि

    नया कानून लागू रहा तो पंचायत चुनाव के मोर्चे पर पार्टी को युवाओं को आगे बढ़ाना होगा। इसे भांपकर पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठनों युवक कांग्रेस और एनएसयूआइ के साथ ही महिला कांग्रेस के सहयोग से युवा व नए कानून के मुताबिक पात्रता रखने वाले प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। 

    यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी और उम्मीदवारों की परीक्षा लेगा मौसम

    कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह का कहना है कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं का विशेष सहयोग लिया जाएगा। पंचायत चुनाव में भी युवाओं को आगे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में जनसेवा को समर्पित प्रत्याशी मैदान में उतारेगी भाजपा