Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, लगाए कई आरोप

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 08:28 PM (IST)

    देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील स्थित छोटी सब्जी मंडी में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और कहा कि मोदी सरकार के वायदे जुमले साबित हुए हैं।

    महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, लगाए कई आरोप

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कांग्रेस ने प्याज सहित सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील स्थित छोटी सब्जी मंडी में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और कहा कि मोदी सरकार के वायदे जुमले साबित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में मंहगाई अपने चरम पर है। आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। प्याज सहित सभी सब्जियां आम आदमी की थाली से गायब हो चुकी हैं। अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में 100 दिन में मंहगाई कम करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने मंहगाई से देश की जनता का छह साल में बुरा हाल कर दिया। 

    उन्होंने बताया कि 2014 में एक रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये का था, जो आज बढ़कर 723 रुपये पहुंच गया है, जबकि पेट्रोल 75 और डीजल 68 रुपये से ऊपर पहुंच गया। वह भी तब जब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें लगातार कम होती रहीं। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने पर मंहगाई कम करने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा एक जुमला साबित हुआ।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड में घटे हैं एक लाख से अधिक मतदाता

    शिक्षित बरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय मोदी सरकार ने उन्हें पकौड़े तल कर बेचने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की प्रदेश में दुर्दशा हो चुकी है। वक्ताओं ने राज्य सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में विकास का पहिया थम गया है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन चलाती रहेगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में संगठन बनाने में जुटी निषाद पार्टी, चैतन्य यादव को सौंपी कमान

    प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, डॉ. आरपी रतूड़ी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, नीनू सहगल, प्रदेष सचिव राजेश पांडे, दीप बोहरा, महानगर प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, भरत शर्मा, नागेश रतूड़ी, राजेश शर्मा, रजत अग्रवाल, अरुण कुमार शर्मा, कुलदीप चौधरी, अनिल नेगी, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, बाला शर्मा, अनुराधा तिवारी, देविका रानी, शोभा राम, अर्जुन सोनकर, सोमप्रकाश बाल्मीकि, उदय प्रताप मल्ल, मीना रावत, राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहा। 

    यह भी पढ़ें: सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाकर वकीलों ने किया सचिवालय कूच Dehradun News